Breaking News Latest News कैंपस झारखण्ड लाइफस्टाइल

स्वतंत्रता पर्व के उपलक्ष पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं चित्रकला प्रदर्शनी

राची, झारखण्ड | अगस्त | 13, 2023 ::

कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स डोरंडा एवं हटिया केंद्र और कलाकृति आर्ट फाउंडेशन के तत्वाधान में “स्वतंत्रता पर्व” के उपलक्ष पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया |
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि टेंडर हार्ट स्कूल की प्राचार्या श्रीमती उषा किरण, समाजसेविका अनीता मोथे एवं अन्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया |
इस अवसर कर कलाकृति के बच्चों ने रंगारंग सांकृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर सभी को देशभक्ति से व्रोत्प्रोत कर दिया |
चित्रकला प्रदर्शनी में में 3 साल से 25 साल तक 250 प्रतिभागियों के देश भक्ति विषय पर पेंटिंग बनाई गयी पेंटिंग्स को प्रदर्शित किया गया |
चित्रांकन प्रतियोगिता के विजेताओं एवं सांकृतिक कार्यक्रम में उत्क्रिस्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया |
बच्चों ने जहाँ चंग्रायण, भारत माता, स्वतंत्रता सेनानियों, भारतीय सेना के पराक्रम, लाल किला के प्राचीर के हमारा तिरंगा, देश की एकता अखंडता, पारंपरिक विबिधता आदि को अपने कैनवास पर उकेरा |

इस अवसर पर संस्था निदेशक एवं कला शिक्षक धनंजय कुमार ने ने कहा की इस तरह के प्रतियोगोताओं से बच्चों में छिपी प्रतिभा को आगे लाने का अवसर मिलता है साथ ही साथ उनकी सृजनात्मक क्षमता में विकास भी होता है |

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था की उपनिदेशिका श्रीमती रजनी कुमारी के अलावा छात्रों जिसमे आरती, कोमल, शिखा, सुमन, ईशा, अर्चना,अमीषा, जाया, हर्षिता, मयंक, सूरज, सुरुचि, श्वेता एवं सभी छात्रों का योगदान रहा |

कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स डोरंडा एवं हटिया में विगत 22 वर्षों से विभिन्न वर्गों के छात्र छात्राओं को चित्रकला की शिक्षा प्रदान करती है |
कोई भी इछुक छात्र छात्राएं किसी भी समय संस्था में दाखिला ले सकते हैं |
यह जानकारी कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के निदेशक एवं कला शिक्षक धनंजय कुमार ने दी |

Leave a Reply