Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड राष्ट्रीय लाइफस्टाइल

यूनाइटेड नेशन कॉन्फ़्रेन्स के लिए चुने गए झारखंड के संजय मेहता : जाएँगे दुबई

जुलाई  | 14, 2022 ::

अरब यूथ इंटेरनेशनल, मॉडल यूनाइटेड नेशन में शामिल होने जाएँगे दुबई

150 देशों के प्रतिनिधियों के बीच दुबई में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

झारखंड के संजय मेहता यूनाइटेड नेशन सिमुलेशन कॉन्फ़्रेन्स के लिए चयनित किए गए हैं. अरब यूथ इंटेरनेशनल मॉडल यूनाइटेड नेशन एवं उसकी सहयोगी बेस्ट डिप्लोमेट्स , न्यू यॉर्क ने उनका चयन किया है. कॉन्फ़्रेन्स में शामिल होने के लिए संजय को दुबई आमंत्रित किया है.

एवाईआइएमयूएन अरब यूथ इंटेरनेशनल मॉडल यूनाइटेड नेशन संयुक्त राष्ट्र द्वारा चलाया जाने वाला कार्यक्रम है. जिसमें दुनिया भर के अलग – अलग देशों के युवाओं का बतौर डेलिगेट्स चयन होता है.

कॉन्फ़्रेन्स में संयुक्त राष्ट्र के ग्लोबल एजेंडा एवं लक्ष्यों के बिंदुओं पर अलग – अलग देशों के प्रतिनिधियों के बीच चर्चा – परिचर्चा का सत्र आयोजित किया जाता है. जहाँ विभिन्न देशों के चयनित डेलिगेट्स अपने – अपने विचारों का आदान – प्रदान करते हैं.

इस कॉन्फ़्रेन्स को बेस्ट डिप्लोमेट्स के सहयोग द्वारा आयोजित किया जाता है. बेस्ट डिप्लोमेट्स यूनाइटेड नेशन के दिशानिर्देशों पर कार्य करने वाली न्यूयॉर्क की संस्था है. बेस्ट डिप्लोमेट्स यूनाइटेड नेशन सिमुलेशन कॉन्फ़्रेन्स को अरब यूथ इंटेरनेशनल, मॉडल यूनाइटेड नेशन के साथ मिलकर आयोजित करती है.

दुबई में आयोजित होगा कॉन्फ़्रेन्स

यह कॉन्फ़्रेन्स 16 से 19 सितंबर 2022 को दुबई के डबल ट्री बाय हिल्टन एम स्क्वेर में आयोजित होगा.

विभावि के छात्र हैं संजय

संजय मेहता विनोबा भावे यूनिवर्सिटी के छात्र हैं. संजय यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज हज़ारीबाग़ में एलएलएम में अध्ययनरत हैं. संजय हज़ारीबाग़ ज़िले के बरही निवासी हैं. संजय मेहता ने बताया की उन्होंने एशिया यूथ इंटरनेशनल के लिए भी आवेदन किया था लेकिन उम्र के कारण चयन नहीं हो पाया था. अंततः बेस्ट डिप्लोमेट्स एवं अरब यूथ इंटेरनेशनल द्वारा मॉडल यूनाइटेड नेशन कॉन्फ़्रेन्स के लिए चयन हो गया. उन्होंने कहा कि मुझे बेसब्री इस अंतराष्ट्रीय कॉन्फ़्रेन्स की प्रतीक्षा है. यहाँ बहुत कुछ सीखने का अवसर प्राप्त होगा. उन्होंने अपने परिवार, शुभचिंतकों एवं दोस्तों के प्रति आभार जताया है.

Leave a Reply