Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड

बालिकाओं के लिए तीन दिवसीय योग स्वास्थ्य एवं स्वच्छता शिविर का समापन

बुढ़मू, झारखण्ड ।  मई | 24, 2018 :: बालिकाओं के लिए तीन दिवसीय योग स्वास्थ्य एवं स्वच्छता शिविर का आयोजन 22, 23 ,24 मई 2018 को बुढ़मू प्रखंड के शोबा गांव में रामकृष्ण मिशन आश्रम मोराबादी, रांची के द्वारा किया गया। जिसमें पांच पंचायत और आठ विवेकानंद सेवा संघ के कुल 64 बच्चियों ने भाग लिया।

इस शिविर में आसन, प्राणायाम ,मुद्रा प्रत्याहार ,स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के बारे में विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी गई ।जुलाई माह में हो रहे जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता जो रांची में होगा ,के बारे में भी जानकारी दी गई। शिविर में भाग लेने के बाद बच्चियों में योग के प्रति रुचि बढ़ गई है और वह अब जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता में भाग लेने को तैयार हैं। इस शिविर के मुख्य अतिथि आश्रम के सचिव स्वामी भवेशानन्द जी महाराज थे- जिन्होंने अपने आशीर्वचनों से बच्चियों का उत्साहवर्धन के साथ योग का दैनिक जीवन में महत्व की जानकारी दी।

महज 8 साल कीे बच्ची जिसका नाम सोनम कुमारी ह। यह बच्ची बुढ़मू प्रखंड की करंजवा टोली गांव की ह। जो महज 1 दिन के प्रशिक्षण से इन आसनों को करने में सक्षम है। इस बच्ची के प्रतिभा को देख कर इस बात का पता चलता है कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है।

इस शिविर में प्रशिक्षक की भूमिका मुख्य रुप से प्रीतम बनिक, चंदन कुमार मिश्रा, राजेश कुमार ने निभाया। इसके अलावा गांव के अन्य लोगों ने भी बढ़-चढ़कर सहयोग किया।

Leave a Reply