मधुवन, गिरिडीह:15 जून 2024 को विश्व हिंदू परिषद् परिषद शिक्षा वर्ग और विहिप की युवा इकाई बजरंग दल प्रांत शौर्य प्रशिक्षण वर्ग का समापन हुआ। वर्ग 8 जून 2024 से प्रारम्भ हुआ था। समापन समारोह में मुख्य वक्ता के रुप में पटना क्षेत्र संगठन मंत्री आनन्द कुमार ने कहा कि हमारे इस प्रशिक्षण से शारीरिक और मानसिक विकास किया जाता है। श्री कुमार ने कहा कि देश और समाज के लिए कार्य करने के लिए स्वयं का सम्मान की जरूरत नहीं होती है। उन्होने कहा कि समाज में आपको कैसे रहना है, उनके चरित्र का निर्माण करना, साधना करना सब इस प्रशिक्षण में सिखाया गया बिना इसके अच्छा जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। आज के बच्चों में संस्कार की कमी होती जा रही है। बड़े छोटे का सम्मान कम होता जा रहा है। इस तरह के प्रशिक्षण में संस्कार दिया जाता हैं।
प्रांत सहमंत्री मनोज पोद्दार ने बताया की बैठक में हर दिन शारीरिक,बौद्धिक और चर्चा सत्र की गई। यह प्रशिक्षण शुरुआती प्रशिक्षण है इससे आगे के जीवन जीने में मार्गदर्शन मिलता रहेगा।
प्रांत सह मंत्री रंगनाथ महतो ने बताया कि इस बैठक में कुल 17 जिलों के 32 प्रखंड के 49 स्थानों से प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। वहीं कुल ग्यारह शारीरिक शिक्षक प्रशिक्षण में प्रशिक्षण दिया। अनुशासन का पालन करते हुए सभी प्रशिक्षणार्थियों ने प्रातः चार बजे से रात्रि दस बजे तक कालांशश: सभी कार्यक्रम किया।
बैठक में मुख्य रुप से प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह, प्रांत सह मंत्री मनोज पोद्दार, सहमंत्री रंगनाथ महतो, बजरंग दल प्रांत संयोजक दीपक ठाकुर, प्रांत प्रचार प्रसार सहप्रमुख प्रकाश रंजन, बलदेव आचार्य, प्रांत सत्संग टोली राम प्रताप सिंह, अमित पासवान बजरंग दल विद्यार्थी संपर्क प्रमुख, अनूप यादव विभाग मंत्री, अमर प्रसाद प्रचार प्रसार विभाग प्रमुख, राम किशोर शरण,जिला अध्यक्ष भरत साव उपाध्यक्ष, हीरा साव, अतुल जैन, प्रकाश, महेन्द्र, शोभा देवी, मंजू , मंच संचालन अमन प्रसाद एवं अन्य बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहें।