• मुख्यमंत्री ने की रांची में सफाई मामले की समीक्षा, रात में भी सफाई करने का दिया निदेश
• रात में सफाई करनेवाले कर्मचारी को दें नाइट एलावेंस- रघुवर दास
• झिरी में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट लाने का दिया निदेश
रांची, झारखण्ड । नवम्बर | 08, 2017 :: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने निदेश दिया कॉ राँची में रात में भी सफाई का काम शुरू करें। खास कर वाणिज्यिक क्षेत्रों में रात में ही सफाई करें। रात 10 बजे से 12 बजे तक इन क्षेत्रों को साफ सुथरा कर दें। जो कर्मचारी रात में काम करेंगे, उन्हें नाइट एलावेंस दें। उन्होंने कहा कि मोराहबादी में भी लोग मॉर्निंग वॉक के लिए आते हैं, अतः वहां भी रात में ही सफाई कर लें। श्री दास ने कहा कि सभी दुकानों व वेंडरों को एक-एक डस्टबीन रखना अनिवार्य करें। सड़क पर जहां-तहां कचरा डालनेवालों को जागरूक करें कि वे कचड़ा डस्टबीन में ही डालें। उन्होंने झिरी में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट लाने का भी निदेश दिया। वे आज रांची शहर के सफाई मामले की समीक्षा कर रहे थे।
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि शहर में जहां-जहां एक्सेल इंफ्रा ने सफाई का ठेका लिया है, वहां-वहां कंपनी को ही सफाई करानी है। शेष स्थानों पर नगर निगम को सफाई करानी है। श्री दास ने कहा कि सुपरवाइजर पर सफाई व्यवस्था की निगरानी करने की जिम्मेवारी है। वो अपने कार्य को बेहतर एवं समर्पण की भावना से करें। भ्रष्टाचार की शिकायत मिली, तो सीधे बर्खास्त होंगे।
श्री दास ने एक्सेल इंफ्रा को कहा कि सफाई व्यवस्था सुधारें नहीं, तो कंपनी को टर्मिनेट कर दिया जायेगा। अभी 55 में से 33 वार्ड है कंपनी के पास, पहले वहां साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक करें। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में स्वशासन परिषद के गठन में तेजी लायें। वार्ड में रहने वाले 18 से 35 वर्ष के वैसे लोगों को जोड़ें, जो इसमें काम करना चाहते हैं। उन्हीं के द्वारा जाति, आय प्रमाण पत्र बनवाये जा सकेंगे। लोगों को नगर निगम के चक्कर नहीं काटने होंगे। उन्होंने कहा कि कचरा उठानेवाले सभी वाहनों पर एक टोल फ्री नंबर और स्वच्छ एप की जानकारी हो।
बैठक में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, मेयर श्रीमती आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, अपर मुख्य सचिव सह विकास आयुक्त अमित खरे, नगर विकास के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह, नगर आयुक्त शांतनु अग्रहरी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।