राँची, झारखण्ड | अगस्त | 20, 2018 :: सामाजिक संस्था शारदा फॉउन्डेशन की ओर से आयोजित 20 दिवसीय निःशुल्क महिला फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर का समापन टुगरी टोली जतरा मैदान में किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि समाजसेवी राजीव रंजन ओर आशुतोष द्विवेदी ने सभी खिलाड़ियों को प्रसस्ति पत्र देकर उज्जवल भविष्य की कामना की। समापन के पूर्व खिलाड़ियों ने भारत के पर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी जी के नि धन पर दो मिनट का मोन रखकर श्रदांजलि अर्पित की।इस अवसर पर खेल प्रशिक्षक गोविन्द झा, गुड़िया,सोनी,कोमल,सीमा, आदि उपस्थित थे।ये जानकारी रोशनी मुंडा ने दी।
