Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

दीप प्रज्वलित करके 29वे आठ दिवसीय एक्यूप्रेशर सह चुंबकीय प्रशिक्षण शिविर का समापन

 

रांची, झारखण्ड  | अक्टूबर  | 16, 2022 ::  डॉ लालचंद बगड़िया एक्यूप्रेशर संस्थान रांची द्वारा स्थानीय अग्रसेन भवन में विगत 8 दिनों से 29 वां एक्यूप्रेशर सह चुंबकीय चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर चल रहा था । इसके समापन समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष बसंत कुमार मित्तल, मुख्य वक्ता डॉ अभिषेक कुमार रामाधीन ( नाक कान गला रोग विशेषज्ञ ) एवं संस्थान के अध्यक्ष श्री रामा शंकर बगड़िया ने गुरु जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया ।

मुख्य अतिथि बसंत मित्तल ने स्वर्गीय डॉक्टर लालचंद बगड़िया को प्रसिद्ध समाजसेवी कर्म योगी एवं तपस्वी बताते हुए कहा कि वे एक्यूप्रेशर के माध्यम से स्वस्थ समाज के निर्माण में सेवाव्रती थे । उन्होंने बताया एक्यूप्रेशर पद्धति बहुत ही लाभदायक है मैं अपने पेट संबंधी रोग का इलाज हमेशा एक्यूप्रेशर पद्धति से करवाता आ रहा हूं और मेरे लिए रामबाण सिद्ध हुआ है अतः मैं इस पद्धति से प्रेरित होकर अपनी धर्मपत्नी को भी इस प्रशिक्षण शिविर में इसका प्रशिक्षण दिलवाया और वह भी इसकी परीक्षा में उत्तीर्ण हुई। मैं संस्थान के झारखंड के 24 जिलों में निशुल्क एक्यूप्रेशर सेंटर खुलवाने का प्रयास करूंगा । उन्होंने कार्य की सराहना करते हुए हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया । मुख्य वक्ता डॉक्टर अभिषेक कुमार ने बताया एलोपैथी होम्योपैथी आयुर्वेद योगा के साथ एक्यूप्रेशर बहुत सी बीमारियों के इलाज में कारगर साबित हो रहा है और इस कड़ी में इस पद्धति में रिसर्च करके प्रमाणिकता के साथ आगे बढ़ाना चाहिए,संस्थान द्वारा निशुल्क एक्यूप्रेशर चिकित्सा केंद्र द्वारा रोगियों की सेवा कर स्वस्थ एवं निरोगी करने के लिए बहुत-बहुत साधुवाद दिया। संस्थान के अध्यक्ष रामाशंकर बगड़िया ने संस्थान की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान द्वारा फुल बाबा आश्रम स्थित एक्यूप्रेशर चिकित्सा केंद्र में प्रतिदिन प्रातः 8:00 बजे से प्रातः 10:00 बजे तक निशुल्क इलाज द्वारा विगत 17 वर्षों में एक्यूप्रेशर द्वारा लगभग 2,75,260 रोगियों को स्वस्थ किया गया , 29वें एक्यूप्रेशर प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षक डॉ संतोष संतोष कुमार झा द्वारा 738 लोगों को प्रशिक्षित किया गया ,16 रक्तदान शिविर द्वारा 239 यूनिट रक्त संग्रह करके सेवा सदन को समर्पित किया गया है। 29 वें प्रशिक्षण शिविर में 21 प्रशिक्षणार्थियों ने परीक्षा दी । जिसमें हिमांशु कुमार जायसवाल ने प्रथम , अमिता कुमारी ने द्वितीय , मीनू हरनाथका ने तृतीय , किरण अग्रवाल ने चतुर्थ , सोनू परख ने पंचम स्थान प्राप्त किया। उनको मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा मेडल एवं प्रमाण पत्र दिए गया। बाकी सभी सफल परीक्षार्थियों को प्रमाण पत्र दिया गया। इस अवसर पर उड़ीसा स्वास्थ्य सेवा संघ कटक के सचिव एवं प्रशिक्षक श्री सौमित्रो दास,विकास कुमार साहू, सहित आठ लोग पधारे थे ।
इस अवसर पर श्री भागचंद पोद्दार, गोवर्धन प्रसाद गाड़ोदिया , ललित कुमार पोद्दार , कमल कुमार केडिया , प्रकाश बजाज , नंद किशोर पाटोदिया , विनोद टिबड़ेवाल , अरुण कुमार बुधिया, रमाकांत दुबे, उमाशंकर केजरीवाल , संजय सर्राफ, नीरज भट्ट, अजय डीडवानिया, विजय खोवाल, सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।प्रशिक्षण शिविर को सफल बनाने में डॉक्टर संतोष कुमार झा ,ओम प्रकाश अग्रवाल , अजीत कुमार , अरविंद कुमार दुबे , श्याम सुंदर प्रसाद , डॉ राजेंद्र प्रसाद , आलोक कुमार वर्मा, गिरीश गोकुलका , निखिलेश कुमार , सरोज सिंह कुशवाहा,डॉ दीपक कुमार , विनोद कुमार मंडल,किशन शर्मा ,रेनू डीडवानिया , रेखा देवी ,संतोष खेतान,नीलू जैन, मीरा कुजूर आदि ने सक्रिय सहयोग दिया ।
कार्यक्रम का संचालन मनोज काबरा ने किया।अजीत कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया।अंत में राष्ट्रीय ज्ञान के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ।
यह जानकारी रामाशंकर बगड़िया ने दी।

Leave a Reply