राँची, झारखण्ड । दिसम्बर | 04, 2017 :: महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था। उन्होंने “स्वच्छ भारत” का सपना देखा था जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें। महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के स्वप्न को पूरा करने के लिए, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया और इसके सफल कार्यान्वयन हेतु भारत के सभी नागरिकों से इस अभियान जुड़ने की अपील की।
महात्मा गाँधी के स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने के उद्देश्य के साथ गैर निजी संस्था बोधनी सेवा संस्था के बैनर तले, राजधानी रांची के पहाड़ी मंदिर परिसर के समक्ष स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान सामाजिक कार्यकर्ता रेणू अग्रवाल के नेतृत्व में सैकड़ो घरेलु महिलाए हाथ में झाड़ू थाम, मंदिर प्रांगण से कमलाकांत रोड तक झाड़ू लगाई साथ ही सड़क पर एवं आसपास कचड़ा न फैलाए इसके प्रति लोगो को जागरूग भी किया गया। मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता रेणू अग्रवाल ने कहा की जिस तरह हम लोग घर को साफ सुथरा रखते है उसी तरह हर एक नागरिक का कर्तव्य है की घर की तरह बहार भी साफ रखे, जहां – तहाँ कचरा न फेके ,लोग डस्ट बिन का प्रयोग करे और कचड़ा डस्ट बिन में ही डाले। साथ ही शहरवासियों से अपील करते हुए ये भी कही की शहर स्वच्छ रहेगा तो लोग स्वच्छ रहेंगे शहर को स्वच्छ बनाने में हर कोई प्रयास करे तभी हमारा स्वच्छ रांची का सपना पूरा हो सकता है . वही सामाजिक कार्यकर्ता सरिता पाठक ने कही की शहर स्वच्छ रहने से लोग स्वच्छ रहेंगे , जिस तरह से हर कोई अपने घर को साफ रखते हैं और कोई गन्दगी नहीं होने देते है ,उसी तरह से अपने मोहल्ला को भी साफ रखना चाहिए। तभी स्वच्छ रांची बन सकेगा। इस दौरान रीमा , रूबी देवी , सरिता पाठक, मंजू देवी , सिमा साहू, पूनम सोनी , किरण देवी, कांति देवी, अनीता सिन्हा , प्रतिमा देवी , अनीता देवी , अंजू देवी , सुनीता देवी ,माधुरी देवी , तारिका देवी, प्रतिमा कुमारी , रोमा कुमारी समेत सैकड़ो महिलाऍ मौजूद रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में अमरेंद्र सिंह और आकाश भारती ने मुख्य भूमिका निभाया।
