राची, झारखण्ड | अप्रैल | 23, 2023 ::
रोटरैक्ट क्लब ऑफ यूनाइटेड राँची और रोटरैक्ट क्लब ऑफ सेंट जेवियर्स कॉलेज ने पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य पर स्वच्छता अभियान का आयोजन 23 अप्रैल 2023 को
टीम ग्रीन,
टीम हेल्प राँची, तथा
एनसीसी
की सहभागिता से की।
यह अभियान प्रातः 6:30 बजे शहर के फिरायालाल से होकर जेल चौक तक आयोजित किया गया, इसके माध्यम से स्वच्छता के महत्व के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।
सामान्य सफाई गतिविधियों के अलावा, जनता के बीच अपनी बात रखने के लिए 1/3 कंपनी सेंट जेवियर्स कॉलेज, रांची नेशनल कैडेट कोर द्वारा नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन हुआ।
जिसके द्वारा वह साफ-सफाई के महत्व और पर्यावरण एवं स्वास्थ्य पर पड़ रहे गंभीर परिणामों को उजागर करने मे सफल रहे।
क्लब आप सभी से अनुरोध करता है कि आप सभी वातावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाए और वातावरण को स्वच्छ बनाएं |