Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

श्री अंजन धाम हनुमान जन्म स्थल न्यास द्वारा भूमि पूजन

राची, झारखण्ड | अप्रैल | 23, 2023 ::

आज दिनांक 23 अप्रैल 2023 दिन रविवार को अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर श्री अंजन धाम हनुमान जन्म स्थल न्यास द्वारा भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजन किया गया ।
ज्ञात हो की आंजन धाम हनुमान जन्म अस्थल पर मंदिर के अलावे जो भी जमीन उपलब्ध है वह गुमला वन प्रमंडल के अधीन है और उस छोटे छोटे से भूखंड पर भव्य हनुमान मंदिर बनाना संभव नहीं है क्योंकि श्री हनुमान जन्म स्थल न्यास ने यह संकल्प लिया है की हनुमान जन्म स्थल पर एक कॉरिडोर का निर्माण कराया जाए और यह तब तक संभव नहीं है जब तक कि न्यास द्वारा वन विभाग से भूमि अधिग्रहण ना किया जाए वैसे भी जब श्री आंजन धाम हनुमान जन्म स्थल पर जाएंगे तो आप कोआपको वन विभाग के लोगों पर आंजन धाम आपका स्वागत करता है बोर्ड लिखा हुआ मिलेगा जिससे यह साबित होता है कि उक्त भूमि वन विभाग के क्षेत्र उक्त भूमि वन विभाग के क्षेत्राधिकार में है ऐसी परिस्थिति में श्री आंजन धाम हनुमान जन्म स्थल ट्रस्ट ने वन विभाग से 10 एकड़ जमीन भूमि अधिग्रहण करने हेतु जल्द मांग करने जा रहा है ताकि हनुमान जन्म स्थल पर एक विशाल कॉरिडोर का निर्माण कराया जा सके।
इसलिए आने वाले दिनों में राज्य सरकार, वन विभाग एवं अं।जन ग्राम के सभी निवासियों के सहयोग से मंदिर का नव निर्माण हो सके।
इस अवसर पर मुख्य रूप से अध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डे, कोष अध्यक्ष अनूप कुमार गुप्ता,सचिव देव व्रत नाथ श।हदेव, प्रवक्ता आशुतोष द्विवेदी सम्मानित सदस्य विजय नाथ तिवारी, उपाध्यक्ष परमानंद चौबे,अप सचिव रमाशंकर शुक्ला, मुख्य पुजारी केदार नाथ पांडेय, अमित सिन्हा , गोविंद झा आदि कई लोग उपस्थित थे।
यह जानकारी ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने दी।

Leave a Reply