sunil burman दैनिक राशिफल
राशिफल

दैनिक राशिफल : दिनांक 12 अगस्त  2017, दिन शनिवार ::  ज्योतिष शास्त्री स्वामी दिव्यानंद ( डॉ सुनील बर्मन )

sunil burman

रांची, झारखण्ड । अगस्त  | 12, 2017 :: ज्योतिष शास्त्री स्वामी दिव्यानंद ( डॉ सुनील बर्मन ) के अनुसार दैनिक राशिफल : दिनांक 12 अगस्त  2017, दिन शनिवार

मेष- बाहरी स्थानों से लाभ प्राप्त होगा, मित्रों के साथ गलतफहमी तनाव का कारण बन सकती है, हनुमान जी की प्रतीमा में सिन्दुर अर्पित करें।

वृष- मनोवांछित फल की प्राप्ति होने का समय आ गया है, पराक्रम यूं ही ब्यर्थ न जाने पाये सफलता हासिल करें, उम्मिद से ज्यादा लाभ मिलने वाले हैं उसका आनन्द लें।

मिथुन- पिता के माध्यम से कोई खास उपलब्धी होनी चाहिये, बनायी गयी योजना धरातल पर लाने की चेष्टा करें सफलता मिलेगी, श्री हरी बिष्णु का ध्यान बनाये रखें।

कर्क- भाग्योन्नती के अवसर आपका बाट जोह रही है तत्परता से आप अपना कार्य करके अवसर को जीत लें, नैतिक मूल्यों का मान रखें लाभ मिलेगा, मन मस्त रहेगा।

सिंह- मन में बिशेष आनन्द की अनुभूती होगी क्योंकि आज प्रियमिलन होने वाला है, बात ना बनने पर कभी मार्ग बदल कर देखनी चाहिये शायद अब बन जायें।

कन्या- सुखद दाम्पत्य जीवन का आनन्द उठायेंगे शिव पार्वती की युगल प्रतीमा का ध्यान करें, नाम का डंका बजेगा, धार्मिक कार्य संपन्न होंगे।

तुला- थोडी बिशेष कोशिश करें ऋण से मुक्ति मिलेगी, मांगलिक कार्यों के पीछे धन खर्च होंगे, बिमारी के भी चक्कर से निजात मिलेगी, ’ओम रां राहवे नमः’ का जाप फलदायी होगा।

बृषिचक- कठिन परिश्रम आवश्यक है मंजिल पाने के लिये बस शुरु हो जायें, संतान की उन्नती बिल्कुल होने वाली है, सूर्यदेव की उपासना से शक्ति मिलेगी।

धनु- माता के द्वारा लाभ प्राप्त होगा सेवा करें, घरेलु वातावरण सुखद रहेगा, कर्म क्षेत्र में यश सम्मान की बृद्धि होगी।

मकर- पराक्रम पुरुषार्थ का भरपूर लाभ मिलेगा आप कोई कसर ना छोडें, आध्यात्मिक उन्नती के प्रबल योग बनते हैं, काले कुत्ते को रोटी खिलावें बाकी काम भी बनेंगे।

कुंभ- आयुष्य लाभ मिलेगा, किये गये सारे प्रयास रंग लायेंगे, अचल संपती का लाभ मिलेगा, आशातित लाभ पाकर आप प्रसन्न होंगे।
मीन- संतान को मार्गदर्शण करें वे अपने लक्ष्य के प्रति सजग होकर मेहनत करें, खानपान का ख्याल रखें, मानसिक परेशानी को कम करने हेतु थोडा ध्यान लगाने की चेष्टा करें

————————————————————

तिथी – पंचमी रात्री 09.19 पर्यन्त, उपरान्त षष्ठी
पक्ष – कृष्ण

मास – भादो

विक्रम संवत – 2074

शकसंवत – 1939

नक्षत्र – उत्तराभाद्र प्रातः 05.58 पर्यन्त, उपरान्त रेवती

दिशाशूल – पूर्व एंव ईशान की यात्रा ना करें, आवश्यक हो,
तो अदरक ग्रहण कर घर से निकलें,

राहूकाल – 09.00 से 10.30

चैघडिया मुहूर्त – शुभ — 07.50 से 09.38

चल — 01.13 से 03.01

लाभ — 03.01 से 04.48

अमृत — 04.48 से 06.36

जन्मदिन मंगलम- श् 3 श्

आज का अंक ज्योतिष के अनुसार- स्वामी ‘‘ देव गुरु बृहस्पति ‘‘ हैं।

शुभ व्यवसाय- धर्मोपदेश, अध्यापन, प्रशासन,
जलीय व्यापार, सलाहकार आदि।

शुभ दिन- गुरुवार, सोमवार, रविवार, मंगलवार।
शुभ रंग- पीला, सुनहरा, सफेद, लाल,।
शुभ मंत्र- ॐ गुं गुरुवे नमः।
आज का व्रत त्योहार/खास- रक्षा पंचमी।
——————————————————–

डा. स्वामी दिब्यानन्द (डा. सुनिल बर्मन) 9431108333

http://edirectory.lenseye.co/business-directory/swami-divyanand-dr-sunil-burman/

Leave a Reply