रांची, झारखण्ड । नवम्बर | 04, 2017 :: रांची के सिटी एसपी ने गुरुपर्व में शामिल होकर अपनी भावनाओं को सांझा किया तथा संगत को बधाई दी इस अवसर पर रांची नागरिक समिति के सचिव संदीप नागपाल गुरुनानक हाइयर सकेंडरी स्कूल के पुर्व सचिव परमजीतसिंह टिंकू तथा मुस्लिम समुदाय के सुल्तान मल्लिक गुरु सिंह सभा के सचिव सरदार किरपाल सिंह भाजपा अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह सेठी उपस्थित थे। गुरु सिंह सभा की ओर से सिटी एसपी को शौल ओढ़कर सम्मानित भी किया गया।
