Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

जेसीआई राँची का चोखी धानी – पधारो सा!! 17 और 18 दिसंबर को संगम गार्डन में

राची, झारखण्ड  | दिसम्बर  | 15, 2022 ::

जेसीआई राँची शहर के लिए हमेशा ही कुछ नया और अलग करता आया है आज एक नए कार्यक्रम के साथ राँची के समक्ष आएगा। 17 और 18 दिसंबर को मोराबादी के संगम गार्डन में चोखी धानी ले के आ रहा है।
चोखी ढाणी जो की राजस्थान की पहचान है उसे राँचीवासियों के लिए आया है । यह कार्यक्रम शहर वालो के लिए एकदम नया और अनोखा होगा क्योंकि यह राँची में इस तरह का पहला इवेंट है।
इस इवेंट में राजस्थानी हाट बाजार, राजस्थानी गेम जोन, लाइव राजस्थानी डांस , लाइव राजस्थानी म्यूजिक , कठपुतली नाच, राजस्थानी तंबोला , राजस्थान की स्पेशल थाली, मेंहदी, टैटू, फायर जगलिंग और राजस्थान के विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजन भी उपलब्ध होंगे।
जेसीआई राँची कोशिश कर रहा है की राँचीवासियों को राँची में रहते हुए ही राजस्थान की झलक दिखे। यह इवेंट में बच्चों से बड़ो तक के सभी वर्ग के लोगो के लिए कुछ नया और अलग रहेगा।
इस चोखी धानी का मुख्य आकर्षण राजस्थान की व्यंजन रहेगी जो की राजस्थानी थाली के तरह परोसी जाएगी।

जेसीआई राँची राँचीवासियों से मोराबादी के संगम गार्डन में सपरिवार पधार कर राजस्थान की अनोखी झलक का आनंद ले। पधारो सा!!

Leave a Reply