Breaking News Latest News कैंपस झारखण्ड

गुरु नानक हायर सेकेंडरी विद्यालय में कक्षा नर्सरी से प्रेप तक के बच्चों ने मनाई दीपावली

राची, झारखण्ड  | अक्टूबर   29, 2024 ::

गुरु नानक हायर सेकेंडरी विद्यालय में कक्षा नर्सरी से प्रेप तक के बच्चों के लिए मंगलवार का दिन ” बैगलेस डे “का दिन रहा । इस दिन सभी बच्चे रंगीन पारंपरिक परिधानों में बड़े ही खुश होकर विद्यालय आए । विद्यालय आकर बच्चों ने रोशनी का त्योहार ‘दीपावली ‘को बड़े ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया । बच्चों ने अपने हाथों से रंगीन और सुंदर-सुंदर रंगोली बनाई, छोटे-छोटे दीपक को बड़े ही सुंदर ढंग से सजाया
जो बड़ा ही आकर्षक था। इसके अतिरिक्त एक नाट्य प्रस्तुति की गई जो बड़ा ही मनोरंजक था जिसे देखकर बच्चे बड़े ही खुश नजर आए। इसके अतिरिक्त दिवाली में हम अपने आप को कैसे सुरक्षित रखकर इस त्यौहार को मनाये इसके बारे में भी बताया गया जिसे बच्चों ने बड़े ध्यान से सुना और समझा ।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रिंसिपल डॉ ( कैप्टन) सुमित कौर ने सभी बच्चों को दीपावली की शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply