Breaking News Latest News झारखण्ड बिज़नेस

जुलाई में स्टार्टअप कॉन्कलेव करेगा चैंबर

राची, झारखण्ड | जून | 11, 2024 ::

फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज द्वारा जुलाई के प्रथम सप्ताह में वृहद् स्तर पर स्टार्टअप्स कॉन्कलेव का आयोजन किया जायेगा। कॉन्कलेव में राज्य के सभी स्टार्टअप्स कंपनियां, विभिन्न कॉलेजों के स्टार्टअप्स सेल के विद्यार्थी, निवेशक, बैंक के अधिकारी, उद्यमी और विशेष रूप से स्टार्टअप्स के क्षेत्र में सफल रूप से कार्यरत स्टार्टअप्स कंपनियों के उद्यमी उपस्थित रहेंगे। कॉन्कलेव में स्टार्टअप के क्षेत्र में यूनिकॉर्न उद्यमी को भी मेंटर के रूप में आमंत्रित किया जायेगा। यह निर्णय आज चैंबर भवन में संपन्न हुए स्टार्टअप उप समिति की बैठक में लिया गया। उक्त जानकारी देते हुए उप समिति के चेयरमेन अमित अग्रवाल ने कहा कि झारखण्ड में स्टार्टअप्स उद्यमियों के प्रोत्साहन के उद्देश्य से इस कॉन्कलेव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सेलेक्टेड स्टार्टअप कंपनियों को कॉन्कलेव के माध्यम से ही सफल उद्यमियों से मिलाकर उनका निवेश कन्फर्म कराया जायेगा। कॉन्कलेव में संबंधित विभाग के उच्चाधिकारियों को भी आमंत्रित किया जायेगा ताकि स्टार्टअप्स के क्षेत्र में आगे बढ़ने के ईच्छुक युवा उद्यमियो को विभागीय मदद मिल सके।

चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी इनोवेशन लैब के पदाधिकारी भी राज्य में स्टार्टअप की संख्या में वृद्धि के लिए प्रतिबद्ध हैं। चैम्बर स्टार्टअप के इवैल्यूएशन और मेंटरिंग में भी अपना सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है। चैंबर महासचिव परेश गट्टानी ने कहा कि मेक इन इंडिया जैसी पहल से युवाओं में उद्यमिता के अपने सपने को पूरा करने के लिए आत्मविश्वास की नई भावना उत्पन्न हुई है। स्टार्टअप के सामने सबसे बडी चुनौतियों में से एक फंडिंग तक पहुंच है। सरकार स्टार्टअप्स के लिए विशिष्ट बजटीय प्रावधानों के माध्यम से उनकी वित्तपोषण संबंधी चुनौतियों को कम करने में मदद कर सकती है। हमारा प्रयास होगा कि विभाग के साथ सामंजस्य बनाकर, राज्य में स्टार्टअप के क्षेत्र में बेहतर इकोसिस्टम स्थापित किया जा सके।

बैठक में चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, महासचिव परेश गट्टानी, स्टार्टअप उप समिति के चेयरमेन अमित अग्रवाल, सदस्य प्रखर मिनोचा, ऋतु राज, सौरभ कुमार, अनिकेत कुमार, राकेश राज, अभिषेक प्रमोद, आनंद केसरी, श्रेया सिंह राजपूत, मनीष पियूष, आदित्य कुमार, अमित कुमार सहित अन्य स्टार्टअप्स उद्यमी उपस्थित थे।

Leave a Reply