Breaking News Latest News झारखण्ड

जन्माष्टमी के अवसर पर सेवा शिविर

राँची, झारखण्ड | सितम्बर | 03, 2018 :: जन्माष्टमी के मौके पर यह सेवा शिविर कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर के सामने लगाया गया.समाज के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि रात 9 बजे से देर रात 1 बजे तक लगाए गए इस शिविर में बहावलपुरी पंजाबी समाज द्वारा श्रद्धालुओं के लिए चाय की व्यवस्था की गई.इस शिविर में अध्यक्ष वेद प्रकाश मिढ़ा, सचिव विजय किंगर, किशोर पपनेजा, कंवलजीत मिढ़ा, अश्विनी सुखीजा, कामराज खत्री, सोनू पपनेजा, महेश कुक्कड़ तथा राकेश बरेजा समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Leave a Reply