रांची, झारखण्ड | नवंबर | 22, 2018 :: 3 झारखण्ड बटालियन एन.सी.सी के तत्वाधान में प्रशिक्षण शिविर के पांचवे दिन गुरूवार को निफ्ट हटिया से गुरुद्वारा चौक तक 250 कैडेटों ने एक रैली निकाल कर लोगो को नशा से बचने का आव्हान किया इसके बाद इस्पेक्टर पी.बी.डुंगडुंग के नेतृत्व में आपदा प्रबंधन के टीम के द्वारा लोगो को आपदा प्रबंधन के बारे में जानकारी दी गई बताया गया कि आपदा दो प्रकार की होती है प्राकृतिक आपदा और मानव निर्मित आपदा। दोनों प्रकार की आपदाओं में मानव को जान माल दोनों की काफी क्षति होती है कैडेटों को डेमो दिखा कर इससे बचने का उपाय बताया गया। गौरतलब है कि इस प्रशिक्षण शिविर में 600 कैडेट प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है।इस्पेक्टर पी.बी.डुंगडुंग ने कैडेटों से कहा कि आप यहाँ से जो सिख कर जा रहे है उसे अपने गांव के लोगो तथा अपने साथियो को भी बताएं जिससे आपदा के समय अधिक से अधिक लोगो की मदद की जा सके।
इस मौके पर कर्नल अभिजात कश्यप, मेजर आर.के.झा, मेजर डॉ महेश्वर सारंगी, सूबेदार मेजर लखवीर सिंह, सूबेदार राधे भगत, सूबेदार संतोष कुमार, सूबेदार दीनानाथ, बी.एच. एम हरजीत सिंह एवं हवलदार लोकबहादुर राणा सहित अन्य पी.आई स्टाफ उपस्थित थे।