Breaking News Latest News कैंपस झारखण्ड राष्ट्रीय

दिल्ली के “गणतंत्र दिवस-2025 परेड” में शामिल होने के लिए कैडेट सागर कुमार सिंह सम्मानित 

राची, झारखण्ड  | मार्च |  01, 2025 ::

मारवाड़ी महाविद्यालय, रांची के प्राचार्य महोदय द्वारा 4/3-मारवाड़ी महाविद्यालय एन.सी.सी. कंपनी के सीनियर अंडर ऑफिसर सागर कुमार सिंह को इस वर्ष दिल्ली में “गणतंत्र दिवस-2025” के परेड में शामिल होने के लिए सम्मानित किया गया । उन्होंने शॉल एवं मोमेंटो द्वारा सम्मानित करते हुए सुनहरे भविष्य की शुभकामना दी । उन्होंने आशीर्वाद स्वरूप कहा आप जीवन में सफल हों और इसी प्रकार आप आगे बढ़ते रहे । आप जैसे अनुशासनप्रिय कैडेटों के बदौलत ही हमारे महाविद्यालय का नाम होता है और नए छात्र आपकी सफलता से सीख लेकर आगे बढ़ते हैं ।

इस दौरान महाविद्यालय के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. आर.आर. शर्मा, छात्र संकायाध्यक्ष डॉ. तरुण चक्रवर्ती, परीक्षा नियंत्रक डॉ. उमेश कुमार एवं एन.सी.सी. केयर टेकर ऑफिसर डॉ. अवध बिहारी महतो विशेष रूप से उपस्थित थे ।

 

 

 

 

Leave a Reply