Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

नींबु, हल्दी और रूद्राक्ष की माला चढाने से बगलामुखी देवी देती है इच्छित फल

राची, झारखण्ड | मई | 22, 2024 ::

बगलामुखी जी का एक ऐसा भी मन्दिर है जहाँ रोग, मुकदमा, कारागार यात्रा से भयभीत भक्त आते है, मंगलवार चढाने है और इच्छित फल पाते है, रांची के बरियातू रोड हाऊसिंग कालोनी चौक पर स्थित राम जानकी मन्दिर मे साहेबगंज, चतरा पुरूलिया गैर सनातनी भी आकर मंगलवार को नींबु, हल्दी, मुँगा और रूद्राक्ष की माला चढाकर मन्नत मांग कर प्रसन्नचित्त घर लौट जाते है, यहाँ रात्रिकालीन अनुष्ठान भी चलता है , क्योंकि प्रतिष्ठित लोग मंगलवार, अष्टमी, नवमी, चतुर्दशी की रात को अपनी परेशानी लेकर आते है, हवन पुजा कराते है, अपने कामना की पूर्ति होने पर अनेको उच्च अधिकारी, राजनैतिक व्यक्तित्व के लोग , व्यापारी गण भी 16 विग्रह के खण्डित होने बाद विग्रह की स्थापना पुन: कराए है, शिव परिवार, राम दरबार बगलामुखी जी के कच्छपा अवतार भगवान विष्णु, अष्टभुजी दुर्गा, सिन्दूर लेपन वाले सिद्धिविनायक गणेश, और सिन्दूर लेपन वाले दक्षिणामुखी हनुमान जी प्रतिष्ठित है, मन्दिर के पुजारी प रामदेव पाण्डेय ने बताया कि बगलामुखी की उपासना से सैकड़ो लोग कल्याण पाएं है।

Leave a Reply