Ajmer :: chitranjali, a photo exhibition for women and girl child
Latest News राष्ट्रीय

अजमेर :: महिलाओं व बालिकाओं के लिए फोटो प्रदर्शनी ‘‘चित्रांजलि’’

Ajmer :: chitranjali, a photo exhibition for women and girl child

अजमेर, राजस्थान । अगस्त | 24, 2017 :: विश्व फोटोग्राफी दिवस 19 अगस्त के अवसर पर महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए अजमेर में विशेष रूप से फोटो प्रतियोगिता एवं चित्र प्रदर्शनी ‘चित्रांजलि’ का आयोजन किया गया।

जिला प्रशासन, अजमेर विकास प्राधिकरण व सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग ने महिलाओं के लिए यह सुनहरा अवसर प्रदान किया गया। इस अवसर पर सिर्फ महिलाएं एवं बालिकाएं ही भाग ले सकती थीं। पृथ्वीराज फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित फोटो प्रदर्शनी 19 से 21 अगस्त तक सूचना केन्द्र की कलादीर्घा में की गयी थी।

जिला कलक्टर गौरव गोयल ने बताया कि इस प्रकार का आयोजन अजमेर में पहली बार हुआ था।इस प्रदर्शनी में करीब 85 महिला व बालिका फोटोग्राफर्स ने अपनी प्रविष्टियां भेजी थीं। प्रदर्शनी में लगने वाले फोटो नारी शक्ति द्वारा कैमरे में कैद किए गए हैं, जिनमें अजमेर की स्मार्ट सिटी, हैरिटेज सिटी, संस्कृति, इतिहास, पर्यटन, वाइल्ड लाइफ, स्ट्रीट लाइफ, मेले, त्योहार, आदि की झलक देखने को मिली।

Ajmer :: chitranjali, a photo exhibition for women and girl child

पृथ्वीराज फाउंडेशन के संयोजक एवं फोटोग्राफर दीपक शर्मा ने बताया इसमें प्रशासनिक अधिकारी, कामकाजी महिलाएं, होम मेकर्स, काॅलेज छात्राएं, आदि सभी वर्ग की महिलाशक्ति शामिल हैं। इसके अलावा सबसे छोटी फोटोग्राफर एवं इंडिया बुक आॅफ रिकाॅर्ड होल्डर दिल्ली की नैनिका गुप्ता ने भी भाग लिया था ।

यह फोटोग्राफी प्रतियोगिता दो श्रेणियों में आयोजित किया गया था  अजमेर 360 श्रेणी में अजमेर से जुड़े फोटोग्राफ्स आमंत्रित किए गए थे। जबकि लैंस 360 श्रेणी ओपन रखी गई थी, जिसमें किसी भी विषय की कहीं की भी फोटोग्राफी हो सकती थी। यह सभी प्रविष्टियां सिर्फ आॅनलाइन ही आमंत्रित की गई थी। प्रतियोगिता में विजय रहे प्रतिभागियों को दोनों श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिए गए थे। इसके अलावा दोनो श्रेणियों में तीन-तीन सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए थे। प्रतियोगिता के विजेताओं का निर्णय फोटोग्राफी क्षेत्रा के विशेषज्ञ निर्णायकों द्वारा किया गया था। यह प्रदर्शनी का 19 से 21 अगस्त तक आयोजन किया गया था।
Ajmer :: chitranjali, a photo exhibition for women and girl child

नैनिका गुप्ता की यह पाँचवी फोटो प्रदर्शनी थी। विश्व फोटोग्राफी दिवस पर वह मुंबई के पीरामल आर्ट गैलरी में मौजूद थी। विश्व फोटोग्राफी दिवस पर नैनिका ने अपनी फोटो बुक का विमोचन कर एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया। नैनिका की माता श्रीमती सीमा गुप्ता जो की जानी मानी फैशन फोटोग्राफर हैं उनकी भी फोटो प्रदर्शित हुई।

Leave a Reply