expo utsav
Latest News झारखण्ड बिज़नेस राष्ट्रीय

एक्सपो उत्सव 2017 का ब्रोचर रिलीज़ :: कुछ नया और कूल होगा इस साल का एक्सपो उत्सव

expo utsav

रांची, झारखण्ड । अगस्त  | 06, 2017 :: जेसीआई रांची ने अपने सिग्नेचर प्रोजेक्ट एक्सपो उत्सव 2017, शौपिंग फेस्टिवल का ब्रोचर होटल जिनिस्टा इन् में रिलीज़ किया.जिसके मुख्य अतिथि जेसीआई इंडिया के उपाध्यक्ष आर.एस.प्रभु तथा विसिस्थ अतिथि मंडल अध्यक्ष राखी जैन थी.

इस साल संस्था ने एक्सपो का दारोमदार अनुभवी एवं बेहद प्रतिभावान जेसी सौरभ साह को मजबूत कंधो पर रखा है.
एक्सपो उत्सव 15 सितम्बर से 19 सितम्बर तक मोराबादी मैदान में होने वाला है.
हर तरह इस बार भी एक्सपो पहले से बेहतर और भव्य होने वाला है और उसके लिए श्री साह के साथ संस्था के सभी सदस्य मिल कर काम कर रहे है.
1996 में पहली बार संस्था ने एक्सपो टाउन हॉल में लगाया था.और साल दर साल इसका रूप भव्य होता चला गया और एक्सपो उत्सव जिला स्कूल मैदान से होते हुए मोराबादी तक पहुँच गया.
इस एक्सपो में हर वर्ग के लोगों के लिए हर तरह के सामान उपलब्ध होंगे.
इलेक्ट्रॉनिक,साज-सज्जा,वाहन,फर्नीचर,लैपटॉप,मोबाइल,रियल-एस्टेट,किचन-यूटिलिटी जैसे कई अन्य सामान एक छत के निचे रांची के लोगों को मिलने वाला है.यहाँ देश-विदेश के 250 से भी अधिक स्टाल लगने वाले है.
इस साल कुछ नया और कूल होने वाला है एक्सपो उत्सव:
इस एक्सपो उत्सव में एक बड़ा ए.सी. जर्मन हेन्गेर 32800 स्क्वायर फीट का होगा साथ ही महिलाओं के खास एक पिंक हेन्गेर बनाया जाएगा.
शनिवार 16 सितम्बर को मिड नाईट बाज़ार लगेगा
15,18 व 19 को 3:00 बजे तक एंट्री निःशुल्क रहेगा
एक्सपो सुबह 11:30 से रात्रि 9:30 तक खुला रहेगा
हाट बाज़ार भी होगा
सांस्कृतिक प्रोग्राम होंगे
लोगों की सुविधा के लिए stall allocator app
नया मैस्कॉट शोपिंग बैग होगा भी होगा मुख्य आकर्षण.
बच्चो के लिए एम्यूजमेंट पार्क होगा.

एक्सपो उत्सव 2017 का पार्टनर्स:
हॉस्पिटैलिटी पार्टनर- होटल जिनिस्टा इन्
रेडियो पार्टनर: रेडियो सिटी 91 .9 ऍफ़.ऍम
हेल्थ पार्टनर:हेल्थ फ्रिक्स
बैंकिंग पार्टनर:कोटक महिंद्रा बैंक
एंटरटेनमेंट पार्टनर:स्प्रिंग सिटी मॉल
डिजिटल पार्टनर:रितेश एंटरटेनमेंट
सिक्यूरिटी पार्टनर:ए.एस.ए.ऍफ़ सोलुतिओंस
डिजाईन पार्टनर:डिजाईन प्लस
आई.टी पार्टनर:होराइजन सोफ्टेक
स्पेशलिटी पार्टनर:राजगडिया स्पेशलिटी केयर

संस्था ने एक्सपो उत्सव की सुरुआत भी शुभ कार्य कर के की
संस्था ने रविवार को डोरंडा स्तिथ सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में सुजल (सुध पैय जल की मशीन) लगाया. और लबेद गांव में संस्था द्वारा चलाये जाने वाले स्कूल में बच्चो के लिए बेंच भेट किया.

Leave a Reply