Blood donation camp by junior chamber international in rani hospital
Breaking News Latest News झारखण्ड

जूनियर चैम्बर इंटरनेशनल रांची ने रानी अस्पताल में रक्त दान शिविर का किया आयोजन

Blood donation camp by junior chamber international in rani hospital

रांची , झारखण्ड | फरवरी | 29, 2020 :: जूनियर चैम्बर इंटरनेशनल रांची ने शनिवार को रानी अस्पताल
में रक्त दान शिविर का आयोजन किया।
संस्था के प्रवक्ता पुनीत ढांढनिया ने जानकारी दी की शिविर में कूल 72 यूनिट रक्त एकत्र किये गए। जिसमे महिलाओ की भी भागीदारी रही। संस्था ने रक्त दाताओ को प्रशंशा प्रमाण पत्र दिया।
शिविर में अध्यक्ष अमित खोवल, महिला विंग की अध्यक्ष आशा पोद्दार , दीपा बांका, सुनैना पटेल, पायल अग्रवाल, कंचन माहेश्वरी, सुरभि टेकरीवाल सचिव निशांत मोदी सह सदस्य अभिषेक केडिया, नीरज पोद्दार, अभिषेक मोदी , पंकज साबू, सौरभ साह , सिद्धार्थ जायसवाल, प्रकाश अग्रवाल, शिवि तनेजा, गौरव माहेश्वरी, अमित खोवल, शुभम बुधिया, अंकित अग्रवाल, निखिल पोद्दार, राहुल टिबरेवाल,
रोहित दयाणी आदि उपस्तिथ थे । अमित खोवाल ने और अधिक रक्तदान शिविर आयोजित करने की इच्छा व्यक्त की।
प्रशांत पाटोदिया और रौनक टेकरीवाल ने कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से निष्पादित किया ।

Leave a Reply