रांची, झारखण्ड । जून | 03, 2018 :: बहावलपुरी पंजाबी समाज द्वारा आज सुबह 6.00 बजे साइकिल रैली निकाली गई जिसमें समाज की महिला एवं बच्चे समेत कुल 75 लोग कृष्णा नगर कॉलोनी से साईकल द्वारा कांके डैम पहुंचे.वहां सभी ने सैर सपाटा एवं योग अभ्यास के अलावा क्रिकेट का भी लुत्फ उठाया.संस्था द्वारा रैली में शामिल सभी सदस्यों को डाब,फल एवं जूस उपलब्ध कराया गया.
बहावलपुरी पंजाबी समाज के संरक्षक डा0 सतीश मिढ़ा मिढ़ा ने पिछले 8 दिनों से शामिल हो रहे सभी सदस्यों को इसी तरह रोजाना साइक्लिंग करने और फिट रहने की सलाह दी.समाज के अध्यक्ष वेद प्रकाश मिढ़ा ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ रैली के समापन की घोषणा की.
विदित हो कि समाज द्वारा लोगों को सेहत के प्रति जागरूक करने के लिए 27 मई से 3 जून तक साइकिल रैली का आयोजन किया गया था.
साइकिल रैली में वेद प्रकाश मिढ़ा, लक्ष्मण दास मिढ़ा,कंवलजीत मिढ़ा,अंचल किंगर,प्रमोद चुचरा,सोनू पपनेजा,अश्विनी सुखीजा,हरीश नागपाल,मोहन लाल थरेजा,कमल थरेजा,कमलेश मिढ़ा, ज्योति मिढ़ा समेत अन्य शामिल थे.
संस्था की महिला समिति द्वारा गर्मियों की छुट्टी के दौरान 4 वर्ष से 12 वर्ष तक के बच्चों के लिए समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है.गुरु नानक भवन में होने वाले समर कैम्प में योगा,जूमा,टैटू मेकिंग,क्राफ्ट,मैजिक शो,फन एंड गेम्स के अलावा शिष्टाचार भी सिखाया जाएगा. यह जानकारी मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने दी.