Breaking News Latest News झारखण्ड

बहावलपुरी पंजाबी समाज द्वारा राष्ट्रीय पर्व उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाने का निर्णय

राँची, झारखण्ड | अगस्त | 09, 2018 :: स्वतंत्रता दिवस के आयोजन को लेकर बहावलपुरी पंजाबी समाज की आज 9 अगस्त,गुरुवार को सुबह 8.30 बजे एक बैठक बुलाई गई.
विवेकानंद हॉस्पिटल में हुई इस बैठक में आगामी 15 अगस्त, बुधवार को राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाने का निर्णय हुआ.कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा-मंदिर चौक में सुबह 10 बजे मुख्य अतिथि समाज की दो वयोवृद्ध महिलाओं द्वारा संयुक्त रूप से झंडोतोलन किया जाएगा.समाज के मुखी जयराम दास मिढ़ा एवं राधेश्याम किंगर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे.बहावलपुरी पंजाबी समाज के अध्यक्ष वेद प्रकाश मिढ़ा ने सदस्यों के बीच कार्यक्रम से संबंधित जिम्मेवारियाँ बांटी.बैठक में अश्विनी सुखीजा को सर्वसहमति से संयुक्त सचिव चुना गया तथा नरेश पपनेजा एवं मुकेश बजाज को कार्यकारिणी में शामिल किया गया साथ ही मीडिया का प्रभार नरेश पपनेजा को सौंपा गया.
बैठक की अध्यक्षता वेद प्रकाश मिढ़ा ने की तथा धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष किशोर पपनेजा ने किया.इस बैठक में समाज के संरक्षक डॉ0 सतीश मिढ़ा,लक्ष्मण दास मिढ़ा,ललित किंगर,महेश कुक्कड़,कंवलजीत मिढ़ा,कामराज खत्री,सोनू पपनेजा,आशु दुआ,प्रमोद चूचरा तथा गुलशन अरोड़ा शामिल हुए.

Leave a Reply