Breaking News Latest News खेल

बहावलपुरी प्रीमियर क्रिकेट लीग के पांचवें दिन चार मैच खेले गए.

रांची , झारखण्ड | जून | 11, 2019 :: बहावलपुरी प्रीमियर क्रिकेट लीग के पांचवें दिन चार मैच खेले गए.
रात 8:00 बजे से कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित दयालबाग में टूर्नामेंट का सोलहवां मैच जायंट वारियर्स और सुडो के सिकंदर के बीच खेला गया. सुडो के सिकंदर ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया.बल्लेबाजी करने उतरी जायंट वारियर्स की टीम ने 37 रन बनाए और सुडो के सिकंदर ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया और 4 विकेट से जीत हासिल की.सुडो के सचित मुंजाल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.ब्लेंडर्स आर्मी और गैंग्स ऑफ बहावलपुर के बीच खेले गए मैच में ब्लेंडर्स आर्मी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 41 रन बनाए और विपक्षी टीम को 27 रनों पर समेट कर 14 रनों से जीत प्राप्त की. मोहित सुखीजा मैन ऑफ द मैच बने.अन्य मैच में गेम चेंजर्स ने बल्लेबाजी करते हुए 34 रनों का स्कोर खड़ा किया पर लक्ष्य का पीछा करने उतरी अवेंजर्स की टीम ने 2 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया और 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की.प्रियांशु मिढ़ा को मैन ऑफ द मैच चुना गया.आज का अंतिम मैच उड़ता पंजाब और बांडिया सुपर किंग्स के बीच खेला गया.पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांडिया सुपर किंग्स की टीम ने 52 रनों का स्कोर खड़ा किया और उड़ता पंजाब की टीम को मात्र 7 रनों पर ढेर कर आसानी से जीत हासिल की और एक बोनस अंक भी प्राप्त किया. रजत मुंजाल मैन ऑफ द मैच बने.
लीग राउंड में भाग ले रही 18 टीमों में से सुपर आठ का चयन होगा जो क्वालीफायर राउंड में प्रवेश करेंगे.प्रतियोगिता का फाइनल 15 जून,शनिवार को रात 9:00 बजे से खेला जाएगा.सभी मैच फ्लड लाइट में खेले जा रहे हैं.

Leave a Reply