Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

भगवान महावीर मेडिका सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, रांची ने मनाया श्रेष्ठता और सफलता के 10 वर्ष पूरे करने का उत्सव

राची, झारखण्ड | मई | 31, 2024 ::

भगवान महावीर मेडिका सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल ने अपनी उत्कृष्ट सेवा, समर्पण, श्रेष्ठता और सफलता के 10 वर्ष पूरे करने का गौरवपूर्ण उत्सव मनाया। इस विशेष अवसर पर डॉक्टर्स, जैन समाज के समाजसेवी और गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।
समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्वलन द्वारा हुआ.
अतिथियों का स्वागत करते हुए क्रिटिकल केयर हेड डॉ. विजय मिश्र ने कहा की मेडिका हॉस्पिटल जटील रोगों और अन्य रोगों के सफल इलाज में झारखंड में अग्रणी है, कुशल चिकित्सकों, उन्नत तकनीक और गुणवत्ता में लगातार बढ़ोतरी ने मेडिका को श्रेष्ठ हॉस्पिटल बनाया है. इस अवसर पर जैन समाज के पद्म छाबड़ा, विनय सरावगी, डॉ. आशुतोष ठाकुर, डॉ. योगेश जैन, डॉ. अनिंद्या अनुराधा, डॉ. दीपक चंद्र प्रकाश, ने अपने उद्गार व्यक्त किये.
वक्ताओं ने बताया कि अस्पताल ने विगत दस वर्षों में झारखंड और आसपास के क्षेत्रों में उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की हैं और कैसे वे भविष्य में और अधिक सेवाओं और सुविधाओं का विस्तार करने की योजना बना रहे हैं।समारोह का संचालन ब्रांड, मीडिया और इवेंट्स हेड भारती ओझा ने किया।
इस अवसर पर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें सभी विभागों के सहयोगियों ने शानदार प्रस्तुतियां दी.
आयोजन को सफल बनाने में डॉ. गणेश कुमार, डॉ. आशुतोष ठाकुर, डॉ. दीपक चंद्र प्रकाश, डॉ. रोहित सेंगर, डॉ. अनिंद्या अनुराधा, डॉ.अंजना गांधी, डॉ. शीतल, डॉ. लता, डॉ. योगेश जैन, डॉ. पंकज मिश्र, डॉ, धनञ्जय, डॉ. रुपेश, डॉ.अंतरिक्ष, डॉ. दीपक मल्लिक, डॉ. गौतमचंद्र प्रकाश, डॉ. राजेश, डॉ. मदन गुप्ता, डॉ. रोहित, कुमार, डॉ. डॉ. गुंजेश, डॉ. दीपक, डॉ. प्रिंस, डॉ. सिद्धार्थ, डॉ. लता, डॉ. अल्का, डॉ. जयशंकर, डॉ. वीके वर्मा जैन समाज के पूरणमल जैन, पद्म छाबड़ा, संतोष जैन, विनय सरावगी, डॉ. वीके जैन, वीपी सोमा चक्रवर्ती, जीएम मनीष गुरुदत्त, मार्केटिंग हेड मानस लाभ, एचआर हेड पिउली बनर्जी, आईटी हेड सुहैल कैसर, फाइनेंस हेड नीरज कुमार, ब्रांड और मीडिया हेड भारती ओझा की भूमिका सराहनीय रहीं.
भगवान महावीर मेडिका सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल लगातार 10 वर्षों तक झारखण्ड के भरोसे पर खरा उतरा है और आगे भी अपनी श्रेष्ठता का संकल्प पूरा करता रहेगा.

Leave a Reply