लायंस क्लब ऑफ राँची कैपिटल का कपड़ा बैंक वैन का उदघाटन 
Latest News झारखण्ड

लायंस क्लब ऑफ राँची कैपिटल का कपड़ा बैंक वैन का उदघाटन 

* डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि लायंस कैपिटल सदैव ही अपने कार्य मे अवल्ल रहा है

* क्लब के अध्यक्ष कमलेश संचेती  ने कहा कि इस कपड़ा बैंक में क्लब के सदस्यो द्वारा सहयोग दिया जायेगा

* कपड़ा बैंक का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद और गरीब लोगों के पास अच्छे कपड़े पहुंचाना

लायंस क्लब ऑफ राँची कैपिटल का कपड़ा बैंक वैन का उदघाटन 
रांची, झारखण्ड । अक्टूबर | 08, 2017 :: लायंस क्लब ऑफ राँची कैपिटल द्वारा आज दिनांक 8 अक्टूबर रविवार को फिरायालाल के पास कपड़ा बैंक  वैन का उद्धघाटन  प्रातः 11 बजे मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय एवं नगर विकास मंत्री चंदेश्वर प्रसाद सिंह  के द्वारा किया गया । मुख्य अथितियो ने नारियल फोड़ कर एवं रिबन काट कर कपड़ा बैंक वैन का उद्धघाटन किया । मंत्री जी ने कहा लायंस क्लब राँची कैपिटल बहुत ही अच्छा कार्य कर रहा है । गरीबो के लिए पहले रोटी की व्यवस्था और अब कपड़ा बाँटने का काम बहुत ही सराहनीय है । वही मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि गांव मे कपड़ा की बहुत ही जरूरत है क्लब को उस छेत्र मे भी जाकर काम करना चाहिए । डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि लायंस कैपिटल सदैव ही अपने कार्य मे अवल्ल रहा है उन्होंने कपड़ा बैंक के लिए जगह उपलब्ध कराने की आश्वाशन दिया ।

कपड़ा बैंक के माध्यम से हम गरीबों और असहाय लोगों को साफ और धुला हुआ कपड़ा उपलब्ध करायेंगे

क्लब के अध्यक्ष कमलेश संचेती  ने कहा कि इस कपड़ा बैंक में क्लब के सदस्यो द्वारा सहयोग दिया जायेगा । हम सभी के पास बहुत से कपड़े होते हैं, जो एक आलमारी में धरे के धरे रह जाते हैं। इस कपड़ा बैंक का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद और गरीब लोगों के पास अच्छे कपड़े पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि लोगों की सोच तभी अच्छी रहेगी, जब हमारे आसपास के सभी लोग स्वच्छ और साफ सुथरा रहेंगे, तब हमारा शहर भी स्वच्छ और सुन्दर दिखेगा। कपड़ा बैंक के माध्यम से हम गरीबों और असहाय लोगों को साफ और धुला हुआ कपड़ा उपलब्ध करायेंगे।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे लायन पवन बजाज , लायन माधव लखोटिया, प्रोजेक्ट के चैयरमेन लायन मनोज विजयवर्गीय, लायन राजेश कसेरा, लायन दीपक लोहिया, लायन अशोक गुलगुलिया, लायन विकास लोहिया, लायन संजीव सिंह, लायन भीम जयसवाल, लायन दामोदर अग्रवाल, लायन पंकज मिढ़ा, लायन लायन रवि प्रकाश, लायन प्रवीण बगड़िया, लायन बिमल खुटेटा, लायन सुनीत चड्डा, लायन प्रमोद श्रीवास्तव, लायन संजय अखोरी,लायन प्रकाश अग्रवाल ने  सहयोग किया । प्रोजेक्ट के चैयरमेन लायन मनोज विजयवर्गीय ने बताया कि कपड़ा बैंक वैन आपके मोहल्ले मे  प्रत्येक बुधवार और रविवार को प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक प्रचार कर के कपड़ा एकत्रित करेगी । एवं बाँटने के लिए सिर्फ रविवार को चयनित स्थान पर सुबह 10 बजे से 12 बजे तक दिया जाएगा। जिसकी सूचना स्थानीय अखबारों के द्वारा आपको दी जाएगी । कपड़ा दान देने वाले 9386114224, 9431391210 पर सम्पर्क कर सकते है ।

Leave a Reply