रांची, झारखण्ड | फरवरी | 18, 2021 :: कलाकृति स्कूल ऑफ आर्ट्स एवं कलाकृति आर्ट फाउंडेशन के द्वारा सरस्वती पूजा के अवसर पर बसंत उत्सव चित्रकला शिविर का आयोजन किया गया । इस अवसर पर मां सरस्वती को एक कलात्मक पुष्पांजलि अर्पित की गई दी । इस चित्रकला शिविर में कलाकृति स्कूल ऑफ आर्ट्स के सीनियर छात्रों के द्वारा मां सरस्वती की पेंटिंग्स बनाई गई । सभी छात्राओं ने मां सरस्वती की आराधना अपने के द्वारा समर्पित की ।
इस अवसर पर कलाकृति के निदेशक एवं चित्रकार श्री धनंजय कुमार ने कहा की सरस्वती पूजा के अवसर पर विद्या और कला की देवी मां सरस्वती को अपनी कला के द्वारा श्रद्धा अर्पित करना एक सुखद प्रदान करता है । इस कार्यशाला में बच्चों की बनाई हुई मां सरस्वती की 25 पेंटिंग्स को प्रदर्शित किया गया था । सभी प्रतिभागियों को आज समापन समारोह के उपलक्ष में पुरस्कृत किया गया । इस कार्यशाला में संस्था की रजनी कुमारी, हर्ष, हर्षिता, शिखा का बहुमूल्य योगदान रहा । कार्यशाला में सुरुचि, रिचा, निजात, अर्चना, ईशा, जया, प्रिया, निकिता, तनीषा, रिंकी, शीतल, कोमल, सुमन एवं अमीषा ने भाग लिया ।