Barudhini ekadashi celebrated in sri shyam mandir
Breaking News Latest News झारखण्ड

श्री श्याम मन्दिर में बरुधिनी एकदाशी का महापर्व अत्यन्त श्रद्धा एवं भक्तिभाव से मना

रांची, झारखण्ड | अप्रैल | 18, 2020 :: अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर में दिनाँक 18 अप्रैल 2020 को बरुधिनी एकदाशी का महापर्व अत्यन्त श्रद्धा एवं भक्तिभाव से मनाया गया ।
बैशाख मास की इस प्रथम एकदाशी का सनातन जगत में सर्वाधिक महत्व है ।
लॉक डाउन के कारण मन्दिर के द्वार सर्व साधारण भक्तों के लिए बन्द रहे ।
विपरीत परिस्तिथि के बावजूद सेवायतो द्वारा भगवान को नवीन वस्त्र धारण कराने के पश्चात दिव्य शीश को स्वर्ण आभूषणों से अलंकृत कर गुलाब के फूलों से मनमोहक श्रृंगार किया गया साथ में शिव परिवार एवं बजरंगबली का भी विशष श्रृंगार किया गया ।
प्रातः आरती के पश्चात सेवादारों द्वारा सम्पूर्ण विश्व को कोरोना महामारी के संकट से मुक्ति दिलाने हेतु कलयुग अवतारी श्री श्याम प्रभु से विशष आराधना की गई ।
श्री श्याम चौरासी – श्री श्याम चालीसा का भावपूर्ण वाचन किया गया ।
रात्रि में मन्दिर के प्रधान आचार्य पं राजेश जी शर्मा द्वारा श्री श्याम प्रभु की दिव्य ज्योत प्रज्वलित कर समस्त मानव जीवन के कल्याणार्थ भजनों की माला श्री श्याम प्रभु के श्री चरणों में समर्पित की गई ।
इस अवसर पर श्री श्याम प्रभु को मन्दिर के रसोई ग्रह में बने विशष प्रसाद के अलावा फल मेवा व केसरिया दूध का भोग अर्पित किया गया ।
महाआरती के पश्चात मन्दिर के सभागृह के पट बन्द कर दिए गए ।

Leave a Reply