Breaking News Latest News खेल झारखण्ड

बांडिया सुपर किंग्स की टीम बनी बहावलपुरी प्रीमियर क्रिकेट लीग सीजन 3 की विजेता

रांची, झारखण्ड ।  मई | 14, 2018 :: बहावलपुरी पंजाबी समाज के तत्वाधान में किंगर एग्रिको, रायपुर द्वारा प्रायोजित बहावलपुरी प्रीमियर क्रिकेट लीग सीजन 3 का आज फाइनल मुकाबला खेला गया.

दयाल बाग, कृष्णा नगर कॉलोनी में यह मुकाबला रात 11 बजे से खेला गया. बांडिया सुपर किंग्स और सुडो के सिकंदर के बीच हुए आठ-आठ ओवर के इस फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी सुडो के सिकंदर की टीम सिर्फ 17 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिसे बांडिया सुपर किंग्स की टीम ने आसानी से यह लक्ष्य 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया और इस प्रतियोगिता की विजेता बनी.बांडिया सुपर किंग्स के मोहित मुंजाल फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच बने.

इससे पहले पहला मुकाबला राँची सुपर किंग्स और बांडिया सुपर किंग्स के बीच खेला गया जिसमें बांडिया सुपर किंग्स की टीम ने विजय हासिल की.चोकपुर के चीते और सुडो के सिकंदर के बीच हुए मुकाबले में सुडो के सिकंदर को जीत मिली.राँची सनराइजर्स और सुडो के सिकंदर के बीच खेले गए मैच में सुडो के सिकंदर की टीम को विजय हासिल हुई.

सुडो के सिकंदर के कशिश नागपाल को कैच ऑफ द टूर्नामेंट और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के पुरस्कार स्वरूप बल्ला और गेंद प्रदान की गई.विजेता टीम को संस्था के संरक्षक डा0 सतीश मिढ़ा एवं अध्यक्ष वेद प्रकाश मिढ़ा ने संयुक्त रूप से ट्रॉफी प्रदान की.इससे पहले विजेता टीम,उवविजेता टीम के सभी खिलाड़ियों,अंपायर्स,कमेंटेटर्स और स्कोरर्स को मेडल प्रदान किये गए.

प्रतियोगिता के सभी मैचों में मुख्य कमेंटेटर की भूमिका नरेश पपनेजा और सह कमेंटेटर की भूमिका अश्विनी सुखीजा ने बखूबी निभाई.

प्रतियोगिता के सफल आयोजन में लक्ष्मण दास मिढ़ा, ललित किंगर, अंचल किंगर, किशोर पपनेजा, अमरजीत बेदी, कंवलजीत मिढ़ा, अश्विनी सुखीजा, आशु दुआ, महेश कुक्कड़, सोनु पपनेजा, कामराज खत्री, गुलशन अरोड़ा, राकेश बरेजा, विजय किंगर, प्रमोद चुचरा, नरेश पपनेजा, मनोज मक्कड़ एवं महेश मक्कड़ की सक्रिय भूमिका रही.

Leave a Reply