राची, झारखण्ड | मई | 21, 2023 :: पहाड़ी मंदिर यात्री सेड में बाल संस्कार शिविर का आयोजन जन सेवा मंच एवम् नटराज योग संस्थान के द्वारा किया गया ।
संयोजक समाज सेवी निशांत यादव ने बताया यह शिविर बच्चों के शारीरिक , मानसिक एवम् बौद्धिक विकास के लिए योग , ध्यान, वैदिक ज्ञान, दण्ड चाल , आत्मरक्षा, संगीत एवम् संस्कार संस्कृति सिखाया जा रहा है.
यह शिविर हर रविवार आयोजित किया जाएगा.
इस शिविर में एक्मी क्लासेस के बच्चे भारी संख्या में उपस्थित रहे.
योगाचार्य आर्य प्रह्लाद भगत ने सभी बच्चों को हास्य योग , योगासन खेल एवम् सामान्य योग प्रोटोकाल कराया और बच्चो के संगीत गायन , भजन कीर्तन भी किया.
शिविर में बिट्टू दिव्य , अमित कुमार, मनीष कुमार , अतुल पाठक एवम् अन्य लोग उपस्थित रहे।