राची, झारखण्ड | जुलाई 10, 2024 ::
रांची 10 जुलाई. पूर्व मंत्री, झारखण्ड सरकार की समन्वय समिति के सदस्य और झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि रांची विश्वविद्यालय के तहत मांडर कॉलेज में जरूरत के अनुरूप नये एवं आवश्यक पाठ्यक्रमों की शुरुआत के साथ ही महाविद्यालय में जरूरी सुविधायें उपलब्ध कराना बहुत जरूरी है. श्री तिर्की ने कहा कि मांडर कॉलेज के साथ ही करमचंद भगत कॉलेज बेड़ो, रांची विश्वविद्यालय के तहत बहुत ही महत्वपूर्ण कॉलेज हैं और यहाँ अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की संख्या बहुत अधिक है. उन्होंने कहा कि इस संपूर्ण क्षेत्र में यह वैसे कुछेक कॉलेजों में से एक है जहाँ उच्च शिक्षा के लिये एक बड़ी आबादी निर्भर है और उनमें से अधिकांश मध्य एवं निम्न आय वर्गीय परिवार से हैं इसलिये इस सम्पूर्ण क्षेत्र के शैक्षणिक, आर्थिक और सामाजिक विकास के लिये ऐसा करना बहुत जरूरी है.
इस सन्दर्भ में श्री तिर्की ने आज रांची विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अजित कुमार सिन्हा से मुलाक़ात कर उनसे अनुरोध किया कि मांडर कॉलेज में स्नातक विज्ञान पाठ्यक्रम की पढ़ाई अविलंब शुरू करने की आवश्यकता है और इसके तहत भौतिक विज्ञान, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान, जंतु विज्ञान, भूगर्भ शास्त्र आदि का पाठ्यक्रम शुरू किया जाना नितांत जरूरी है जिससे इस क्षेत्र के मेघावी छात्र-छात्राओं को इन विषयों में स्नातक अध्ययन की सुविधा प्राप्त हो.
श्री तिर्की ने कहा कि वोकेशनल पाठ्यक्रम के तहत बी. एड., बी. सी. ए., बी. बी. ए. एवं स्नातक (फार्मिंग) का अध्ययन की शुरुआत भी जरूरी है. मांडर कॉलेज में शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों की कमी को गंभीर बताते हुए श्री तिर्की ने कहा कि इस समस्या को दूर करने के लिये कुलपति महोदय के स्तर से कार्रवाई की जरूरत है क्योंकि इसके कारण न केवल पढ़ाई बल्कि मांडर कॉलेज के प्रबंधन एवं संचालन में भी बाधा आ रही है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से मांडर कॉलेज की चारदीवारी के निर्माण पर जोर देते हुए श्री तिर्की ने मांडर कॉलेज में पेयजल की उपलब्धता, मांडर कॉलेज में सुसज्जित कंप्यूटर लैब की स्थापना, मांडर कॉलेज में आवश्यक फर्नीचर के तहत आवश्यक बेंच डिस्क की कमी को दूर करने भी, मांडर कॉलेज में स्टेडियम के निर्माण जैसे विषयों पर सकारात्मक कार्रवाई की अपेक्षा की. श्री तिर्की ने कहा कि रांची-गुमला राष्ट्रीय उच्च पथ 23 पर बेड़ो में अवस्थित करमचंद भगत कॉलेज के भवन को एन एच से काली सड़क से जोड़ने की जरूरत है जिससे आने-जाने में किसी को परेशानी न हो.
इसके साथ ही आज वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री तिर्की ने जेपीएससी अध्यक्ष से मिलकर परीक्षार्थियों से सम्बंधित विसंगतियों को दूर करने, डॉ. रामदयाल मुण्डा जनजाति अनुसन्धान संस्थान के निदेशक से मिलकर भुईहर मुण्डा से सम्बंधित जटिल समस्याओं के निराकरण की भी माँग की. आज ही उन्होंने राज्य के आदिवासी कल्याण आयुक्त से भी मुलाक़ात की.