Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड

रांची महानगर के संस्कृतिकर्मियों , साहित्यकर्मियों और समाजकर्मियों ने पुलवामा के वीर शहीदों को अलबर्ट एक्का चौक पर दीप जला और मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की

 

 

रांची, झारखण्ड | फरवरी | 17, 2019 :: आज शाम 5 बजे रांची महानगर के संस्कृतिकर्मियों , साहित्यकर्मियों और समाजकर्मियों ने पुलवामा के वीर शहीदों को अलबर्ट एक्का चौक पर दीप जला और मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की .


सब ने एक स्वर में कहा कि भारत सरकार को इस निन्दनीय कृत्य पर गंभीरता से सोचना चाहिए और भारत की अखंडता और सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए …….सब ने पाकिस्तान के इस छद्म युद्ध की घोर भर्त्सना की और मुर्दाबाद के नारे भी लगाये .

Leave a Reply