Sunil Burman दैनिक राशिफल
राशिफल

दैनिक राशिफल : दिनांक 18 फरवरी 2019, दिन सोमवार :: ज्योतिष शास्त्री स्वामी दिव्यानंद ( डॉ सुनील बर्मन )

Sunil Burman दैनिक राशिफल

रांची, झारखण्ड । फरवरी | 18, 2019 :: ज्योतिष शास्त्री स्वामी दिव्यानंद ( डॉ सुनील बर्मन ) के अनुसार दैनिक राशिफल : दिनांक 18 फरवरी 2019, दिन सोमवार

मेष- जमीन मकान के क्षेत्र में लाभ मिलेगा, तबियत में गडबडी रहेगी, ब्यापार के क्षेत्र में चिंता रहेगी,
प्रेम पणय के मामले में धोखे की संभवना है, तबियत में भी गडबडी रह सकती है।

वृष- पराक्रम के कारण सफलता मिलेगी, भाग्योन्नती में बाधा के योग हैं, कुमार्ग द्वारा कमाये गये
धन की हानी होगी, पराक्रम में कमी के कारण सुअवसर हाथ से निकल सकते हैं।

मिथुन- आकस्मिक धनागम के योग बनते हैं, दुर्घटना से सावधान रहें, आध्यात्मिक दिनचर्या ब्यतित
होगी, संचित धन अचानक निकल जा सकता है, घर से भोजन करके ही निकलें।

कर्क- मन में अवसाद के भाव रहेंगे फिर भी कार्य में सफलता मिलेगी, दाम्पत्य जीवन में कटुता
मकान जमीन संबधी कार्य में सफलता मिलेगी, रहेगी, यश सम्मान के साथ धन प्राप्ति के
, योग बनते हैं, अडचनों से विचलित न हों।

सिंह- शुभ कार्य के पीछे धन ब्यय होंगे, शत्रु के आतंक से सावधान रहें, सम्मान की बृद्धि होगी,
पराक्रम के कारण सफलता मिलेगी, भाग्योन्नती के मार्ग में अवरोध होगा, अनावश्यक खर्च के
कारण मन ब्यथित होगा।

कन्या- आय एवं लाभ के मार्ग सुदृढ होंगे, संतान को कष्ट का योग है, मूत्राश्य संबधी परेशानी का
सामना करना पड सकता है, आकस्मिक धनागम के भी योग बनते हैं, चोट चपेट से सावधान
रहें, नौकरी में पदोन्नती होगी।

तुला- नौकरी में उन्नती के योग हैं, वाहन हानी के कारण परेशानी होगी, दैनिक रोजगार के क्षेत्र में
परेशानी होगी, पत्नी के स्वास्थ्य में ध्यान दें परेशानी हो सकती है, धार्मिक यात्रा के योग बनते
हैं, पिता के स्वास्थ्य में बाधा होगी ध्यान दें।

बृषिचक- आध्यात्मिक उन्नती के प्रबल अवसर हैं, भाईयों के बीच तनाव रहेगी, धार्मिक कार्य में बाधा
आयेगी, नौकरी में पदोन्नती के प्रबल अवसर हैं, शत्रु बाधा के कारण परेशानी रहेगी, आत्म
विश्वास से लैस रहेंगे।

धनु- आयुष्य लाभ प्राप्त होगा, संचित धन की हानी होगी, दाम्पत्य जीवन में प्रेम सामंजस्य का भाव
बना रहेगा, अध्ययन अध्यापन के क्षेत्र में बाधायें आयेंगी, वाहानादी से सावधानी बरतें, भाग्योन्नती
के अवसर खुलेंगे, लाभ प्राप्ति के अवसर भी दिखते हैं।

मकर- ब्यापार के क्षेत्र में बिशेष लाभ मिलेगा, मन में चिडचिडापन का भाव रहेगा, जीवन साथी के
तबियत में बिशेष ध्यान देने की आवश्यकता है, रोजगार के प्रति ईमानदारी बरतें काम में कोताही
न हों, आयुष्य लाभ मिलेगा।

कुंभ- शत्रु का पराभव होना तय है, अनावशयक खर्च पर नियंत्रण रखें, दैनिक रोजगार के क्षेत्र में
उन्नती के स्वर्णिम अवसर हैं उचित प्रयास जारी रखें, कमर के आस पास के क्षेत्र में परेशानी
हो सकती है, शत्रु घात कर सकता है सावधान रहें।

मीन- अध्ययन अध्यापन के क्षेत्र में लाभ मिलेगा, आशातित फल में कमी रहेगी, प्रेम प्रणय के मार्ग में
धोखे की संभावना है, संचित धन की हानी होगी, घरेलु वातावरण सुखद रहेगा, पैत्रिक संपती के
क्षेत्र में लाभ होगा।

………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………….


तिथी चतुर्दशी रात्री 11.50, उपरांत पूर्णिमा

पक्ष – शुक्ल

मास – माघ

विक्रम संवत – 2075

शकसंवत – 1940

नक्षत्र – पुष्य दिवा 12.13 पर्यन्त, उपरांत अश्लेषा

दिशाशूल – पूर्व एंव अग्नि की यात्रा ना करें,
आवश्यक हो, तो आईने में चेहरा देखकर
घर से निकलें,

राहूकाल – 07.30 से 09.00


चौघडिया मुहूर्त – अमृत — 06.23 से 07.48
शुभ — 09.13 से 10.38
चर — 01.28 से 02.53
लाभ — 02.53 से 04.17

जन्मदिन मंगलम- श् 9 श्

अंक ज्योतिष के अनुसार- स्वामी ‘‘ मंगलदेव ‘‘ हैं।

शुभ व्यवसाय- सेना, पुलिस, औषधि, सर्जरी,
होटल, गुड़, जमीन, स्वर्णाभूषण आदि।

शुभ दिन- मंगलवार, सोमवार, गुरुवार, रविवार।

शुभ मंत्र- ॐ मं मंगलाय नमः।
देव- हनुमानजी।

आज का व्रत त्योहार/खास- कोई खास नहीं।


————————————————————–



डा. स्वामी दिब्यानन्द (डा. सुनिल बर्मन) 9431108333
































































Leave a Reply