राची, झारखण्ड | जुलाई 11, 2024 ::
मारवाड़ी कॉलेज रांची के वोकेशन कोर्स बीबीए और स्नातकोत्तर कोर्स एमबीए की समीक्षा एवम आवश्यक सुधार हेतु गुरुवार को बोर्ड ऑफ स्टडीज की बैठक कोर्स कोऑर्डिनेटर एवम वाणिज्य विभाग के हेड एंड डीन डा .राजीव रंजन शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में एक्सटर्नल सब्जेक्ट एक्सपर्ट के रूप में रांची विश्वविद्यालय, रांची के पी.जी.,वाणिज्य विभाग रांची से डा. विकास कुमार, सेंट्रल यूनिवर्सिटी, झारखंड से प्रो. (डा.) भगवान सिंह, सी. आई. टी. रांची झारखंड से डा. शालिनी सिंह एवम एलुमिनी सदस्य के रूप में नीतीश सिंह (एमबीए) और राकेश कुमार झा (BBA) उपस्थित हुए।
वाणिज्य विभाग के हेड एवम डीन एवम कोर्स कोऑर्डिनेटर डा. राजीव रंजन शर्मा ने चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (CBCS) पर आधारित बीबीए और एमबीए विषय के पाठ्यक्रम के निर्धारण पर विचार विमर्श हेतु प्रस्तुत किया।
एक्सटर्नल एक्सपर्ट ने वर्तमान परिदृश्य में विश्लेषण करते हुए सकारात्मक सुझाव के साथ बीबीए कोर्स में सकारात्मक परिवर्तन के साथ कोर्स पर स्वीकृति प्रदान की साथ ही एमबीए कोर्स पर भी सहमति प्रदान की गई। एलुमिनी सदस्यों से भी सकारात्मक सुझाव पर विचार किया गया।
इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डा. मनोज कुमार एवम कोर्स कोऑर्डिनेटर बीबीए, डा.तरुण चक्रवर्ती, प्रो.मो . तौसीफ अली, प्रो. संतोष यादव, डा.प्राची प्रसाद, प्रो. अब्दुल्लाह, प्रो. रंजय कुमारेस, डा. सुमित कुमार, डा. राकेश कुमार, डा.राजीव नारायण, प्रो.सीमा कुमारी, प्रो. माधुरी आदी उपस्थित हुए। तकनीकी रूप से सराहनीय सहयोग डा. अमित कुमार, प्रो. कृष्णकांत एवम् श्री.अनुभव चक्रवर्ती का रहा।
धन्यवाद ज्ञापन हेड एंड डीन डा. राजीव रंजन शर्मा ने किया।



