Breaking News Latest News राष्ट्रीय

दिल्ली विधानसभा में आयोजित हुआ अणुव्रत दिवस

दिल्ली |  नवम्बर  | 18, 2020 ::  इंसान पहले इंसान ,फिर हिंदू या मुसलमान का विचार प्रस्तुतकर्ता अणुव्रत प्रवर्तक आचार्य तुलसी को श्रद्धास्मरण करते हुए मुख्यवक्ता  अध्यक्ष भारतीय विदेश नीति एवं सुप्रसिद्ध पत्रकार डॉ.वेदप्रताप वैदिक ने कहा कि भारत को शुभकंर बनाने में अणुव्रत आन्दोलन को अहम भुमिका निभानी होगी।
दिल्ली विधानसभा परिसर में आचार्य श्री तुलसी के 107 वें जन्म दिवस के उपलक्ष में आयोजित अणुव्रत व सौहार्द ;सर्वधर्म संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए श्री रामनिवास गोयल अध्यक्ष दिल्ली विधानसभा ने आचार्य तुलसी के अवदानो की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए वर्तमान अनुशास्ता आचार्य महाश्रमण जी को शत शत नमन किया।मुख्य अतिथी श्री सत्येंद्र जैन स्वास्थ्य मंत्री ,दिल्ली सरकार ने कहा कि अणुव्रत हमारे जीवन का अकल्पित विकास कर सकता है ,अत: हमें व्रत अवश्य लेने चाहिए।जैन महासभा के महामन्त्री प्रो.रतन जैन,पंजाब केसरी के उपाध्यक्ष श्री स्वदेश भुषण जैन ,सिक्ख प्रतिनिधि ग्रन्थी सरदार हरदीप सिंह,आर्य समाज के महामन्री डॉ.नरेन्द्र वेदालंकार,अलामी मुस्लिम सगठन के मन्त्री मौलाना नसीम अहमद फारुखी ,ओसवाल समाज के अध्यक्ष श्री बाबुलाल दुगड ने अणुव्रत व सांप्रदायिक सौहार्द को प्रभावशाली रूप से मुखरित किया।अणुव्रत समिति के अध्यक्ष डॉ.पीसी जैन ने स्वागत, मन्त्री डॉ.कुसुम लुनिया ने संचालन आभार ज्ञापन संयोजक श्री शान्ति कुमार जैन ने मंगलाचरण श्रीमती राज गुनेचा, श्रीमती शर्मिला बरडिया, श्रीमती अंशु जैन व डॉ.अरूणा आनन्द ने राष्ट्रगान परामर्शक डॉ.धनपत लुनिया, संगठन मन्त्री श्री धनपत नाहटा,श्री राजीव महनोत,श्री रवि शर्मा, श्री भावेश आनन्द ,श्री लक्ष्मीपत बैद ने किया।
Fb live चल रहे कार्यक्रम मे तकनीकी सहयोगी रहे यूथ क्लब के पूर्व अध्यक्ष विनय लिंगा,अध्यक्ष हेमन्त भुतेडिया, उपाध्यक्ष  श्री  राकेश दुगड व मन्त्री श्री मंयक दुगड शाहदरा सभा के मत्री सुरेश भंसाली, उतरमध्य सभा से श्री सुनील भंसाली,पीरमपुरा सभा के उपाध्यक्ष श्री नितेष बैद,तेयुप दिल्ली अध्यक्ष श्री प्रवीन डूंगरवाल
व मुकेश बोथरा के साथ अन्य समाज के विशिष्ट व्यक्तित्व व मिडियागण की उपस्तिथी आचार्य तुलसी के जन्मोत्सव की शोभा बढा रही थी।
इस अवसर पर अणुव्रत समिति दिल्ली की और से विधानसभा पुस्तकालय के लिए चयनित पुस्तकों का सेट भी माननीय रामनिवास जी को भेंट किया गया ।सभी अतिथियों का अणुव्रत अंगवस्त्र, साहित्य व प्रतीक चिन्ह से सम्मान किया गया।

Leave a Reply