Breaking News Latest News राष्ट्रीय लाइफस्टाइल

दिल्ली :: अणुव्रत एवं प्रेक्षाध्यान विश्वशान्ति और जनकल्याण के महत्वपूर्ण साधन : अर्जुनराम मेघवाल

दिल्ली | जून | 12, 2023 ::

मैं आचार्य तुलसी द्वारा प्रवर्तित अणुव्रत आन्दोलन से छात्र जीवन से परिचित हूँ।
वर्तमान में आचार्य श्री महाश्रमणजी की अणुव्रत यात्रा अत्यन्त महत्वपूर्ण है और विश्वशान्ति व जनकल्याण का महत्त्वपूर्ण साधन है।
उक्त आशय के विचार नव मनोनीत केंद्रीय कानून मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुनरामजी मेघवाल ने जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा – दिल्ली जैन विश्व भारती, अणुविभा सोसाइटी, जै०वि० भा० संस्थान, अग्रवाल मित्र परिषद और अखिल भारतीय अणुव्रत न्यास द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अणुव्रत भवन प्रांगण में व्यक्त किए।
चर्तुविध धर्मसंघ की उपस्थिति में आयोजित इस संघ प्रभावक कार्यक्रम में उग्रविहारी तपोमूर्ति मुनिश्री कमलकुमारजी, शासनश्री साध्वी संघमित्राजी साध्वश्री शीलप्रभाजी के प्रेरक उद्बोधन हुए ।
साध्वी वृन्द द्धारा गीत की प्रस्तुति हुई ।
मंगलाचरण अणुव्रत गीत द्वारा अणुव्रत समिति दिल्ली व गाजियाबाद के सदस्यों ने किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शासन सेवी कन्हैयालालजी जैन (पटावरी) ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो० संजीव शर्मा (प्रबन्ध मण्डल सदस्य जै०वि०भा० संस्थान) ने अभिनन्दन वक्तव्य प्रस्तुत किया ।

जैन विश्व भरती की ओर से ट्रस्टी पन्नालाल बैद,
अग्रवाल मित्र परिषद के अध्यक्ष संजय जैन
तेरापंथी सभा के अध्यक्ष सुखराज सेठिया,
अणुविभा महामंत्री l भीखमचन्द सुराणा,
अणुव्रत के न्यास प्रबन्ध न्यास के. सी. जैन
आदि ने सम्मान – वक्तव्य दिया।

तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती मंजू जैन,
तेयुप के अध्यक्ष विकास सुराणी,
टी०पी०एफ० अध्यक्ष राजेश गेलड़ा,
अणुव्रत समिति अध्यक्ष शान्तिलाल पटावरी (दिल्ली),
श्रीमती कुसुम सुराणा (गाजियाबाद )
आदि ने संस्थागत रूप से अर्जुनराम जी मेघवाल का शाल्यार्पण, अंगवस्त्र और सहित्या से सम्मान किया ।

डा. कुसुम लूणिया ने अभिनन्दन पत्र का वाचन किया।
साहित्यकार ललितजी गर्ग की पुस्तक “जीवन का कल्पवृक्ष” का अर्जुनराम मेघवाल ने लोकार्पण किया।
बड़ी संख्या दिल्ली – एन. सी. आर. क्षेत्र के श्रावक समाज की उपस्थिति में भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ।
कुशलता से संचालन दिल्ली सभा के महामंत्री प्रमोद घोड़ावत ने किया।

कार्यक्रम में
समाज भूषण मांगीलालजी सेठिया,
महासभा उपाध्यक्ष श्रीमती सुमन नाहटा,
प्रसिद्ध मोटिवेटर टी. एस. मदान
अन्तराष्ट्रीय कवि राजेश चेतन,
जीतो नोर्थजोन से सोनाली जैन
सहित दिल्ली सभा के अनेक पदाधिकारी, अणुव्रत न्यास के न्यासी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम अत्यन्त संघप्रभावक रहा।

Leave a Reply