Breaking News Latest News कैंपस झारखण्ड

भुरकुंडा : शतरंज में इंटर हाउस चैंपियन बना अंशु गुप्ता

भुरकुंडा, झारखण्ड | जुलाई | 20, 2023 :: अंतरराष्ट्रीय शतरंज दिवस के अवसर पर पर श्री अग्रसेन स्कूल भुरकुंडा में इंटर हाउस शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
इसमें
बिरसा मुंडा हाउस,
मदर टेरेसा हाउस,
सीवी रमण हाउस और
आरएन टैगोर हाउस
के प्रतिभागी शामिल हुए।
इस तीन दिवसीय आयोजन में प्रतिभागियों ने विपक्षी खिलाड़ी को पराजित करने के लिए शतरंज के दांव-पेंच आजमाए।
इससे पूर्व विद्यार्थियों को शतरंज के इतिहास और नियमों की जानकारी दी गई।

स्कूल के निदेशक प्रवीण राजगढ़िया ने कहा कि आज के समय में बच्चे वीडियो गेम्स में जुटे रहते हैं, जो उनकी आंखों और दिमाग पर बुरा असर डालता है।
हमें बच्चों को शतरंज जैसे खेल के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।
शतरंज हेल्दी ब्रेन गेम्स है।
यह ब्रेन को क्रिएटिव बनाता है।
नए आइडियाज ​क्रिएट करने की क्षमता बढ़ती है।
इस खेल की कोई समयसीमा नहीं होती, इसलिए यह खेल विप​रीत परिस्थितियों में भी धैर्य के साथ फैसले लेना सिखाता है. चेस बच्चों की लर्निंग पावर, मेमोरी और फोकस करने की क्षमता ​में भी सुधार करता है।

काउंसेलर, मोटिवेटर और प्रतियोगिता के संयोजक मुख्तार सिंह ने शतरंज खिलाड़ी के रूप में अपने अनुभव को साझा किया।
कहा कि जीवन में एकाग्रता, रणनीतिक सोच और मानसिक अनुशासन का होना जरूरी है।
यह खेल हमारे अंदर इन तमाम गुणों को विकसित करता है।

प्राचार्य विवेक प्रधान ने कहा कि शतरंज प्रतियोगिता से विद्यार्थियों को समस्या-समाधान, तर्क कौशल, ध्यान केंद्रित करने, पिछली गलतियों से सीखने, दबाव में काम करने, सफलता के लिए जोखिम उठाने की सीख मिलती है।

प्रतियोगिता में क्लास 8 का छात्र अंशु गुप्ता चैंपियन बना।
दूसरे स्थान पर कक्षा 8 का ही श्लोक कुमार रहा।
जबकि तीसरा स्थान 12 वीं की वाणी पांडेय को मिला।

Leave a Reply