रांची, झारखण्ड | फरवरी | 15, 2021 :: आज दिनांक 15. 2. 2021 को महाराजा होटल में रांची कबड्डी एसोसिएशन की वार्षिक बैठक संपन्न हुई
बैठक की अध्यक्षता रमेन्द्र कुमार ने कीl
बैठक का संचालन आदित्य कुमार द्वारा किया गया l
इस बैठक में रांची कबड्डी एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष राम जीत राम के द्वारा वार्षिक खर्च का विवरण प्रस्तुत किया गयाl
एसोसिएशन के महासचिव प्रवीण कुमार सिंह ने रांची कबड्डी एसोसिएशन के कार्यप्रणाली एवं जिले में कबड्डी खेल के गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी.
1. रांची जिला में कबड्डी एसोसिएशन द्वारा प्रस्तावित महिला एवं पुरुष गोल्ड कप कबड्डी कराने पर विशेष चर्चा की गई l
2. रांची जिले के अंतर्गत सुपर कबड्डी लीग कराने पर भी चर्चा की गई l
3. रांची कबड्डी एसोसिएशन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में कबड्डी खेल का बढ़ावा एवं विकास के लिए चर्चा की गई l
4. पंचायत स्तर पर प्रतियोगिता एवं प्रशिक्षण कराने की प्राथमिकता दी गईl
इस बैठक में अनिल महतो ( टाइगर), , धर्मेंद्र गुप्ता, पिंटू सिंह, सर्वेश लोहिया, राजू कुमार परमेश्वर महतो धनंजय सिंह, योगेंद्र प्रसाद, हेमंत महतो, तनिजर मुंडा आदि गणमान्य उपस्थित थे l