Breaking News खेल

राँची जिला ओलंपिक एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा 18 अगस्त को

रांची , झारखण्ड | अगस्त | 14, 2019 :: राँची जिला ओलंपिक एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा दिनांक 18 अगस्त को आर के बाउल्स ग्रीन स्टेडियम नामकुम में अपराह्न 3 बजे होगी।
इस आम सभा मे झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त सभी खेल संघो के जिला इकाई के प्रतिनिधि भाग लेने के लिए आमंत्रित किये गए है। आम सभा मे भाग लेने हेतु सभी जिला संघो कोअपने राज्य संघ की मान्यता/ संबद्धता का पत्र एवम एफिलिएशन शुल्क लाना अनिवार्य होगा।
इस आम सभा मे राँची जिला की नई कमिटी के गठन एवम खेलो के विकाश के मुद्दे पर चर्चा होगी।

Leave a Reply