Latest News कैंपस झारखण्ड

इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में मना वार्षिकोत्सव

रांची, झारखण्ड । जनवरी | 20, 2018 :: कांके स्थित इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ रमन कुमार ( कुलपति अमिटी विश्वविद्यालय झारखंड ), विशिष्ट अतिथि श्रीमती असुन्ता लकडा ( पूर्व कप्तान भारतीय महिला हॉकी ) आदिल हुसैन ( रेल प्रबंधक सीसीएल रांची ), संजय सिंह ( सीसीएल रांची ), के साथ स्कूल के ट्रस्टी श्रीमती कुलवंती देवी निर्देशक एच डी सिंह प्रचार्य , एस के मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी।

Lensman Hardeep Singh

 

Leave a Reply