Breaking News Latest News कैंपस झारखण्ड

एस्कॉट इंटरनेशनल स्कूल ने मनाया वार्षिकोत्सव :: मेधावी छात्र किये गये पुरस्कृत

राँची, झारखण्ड  | फरवरी | 05, 2023 :::  हरमू रोड के भारत माता चौक स्थित एस्कॉट इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिकोत्सव रविवार को स्कूल प्रांगण में मनाया गया |

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य शादान आलम ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया |

उन्होंने कहा कि हम शिक्षकों को यह लगता है कि हम तनाव में हैं, कहीं न कहीं अभिभावक भी तनाव महसूस करते हैं पर सच्चाई यह है कि सबसे ज्यादा तनाव में है बच्चे..|

उन बच्चों पर है हमारे सपनों को पूरा करने का बोझ |

उन्होंने कहा कि सपने हमारे और पूरा करेंगे वो ? कुछ सपने बच्चों को भी देखने दें |

उनका मानना है कि हम सभी अपनी जिंदगी में कहीं न कहीं असफल हुए, निराशा हाथ लगी। हमें लगता है कि हमसे तो न हुआ तो क्या ? बच्चों से तो करवा ही लेंगे।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रमों में स्किट और कव्वाली के मा़ध्यम से बच्चे अपनी परेशानियाँ रखेंगे कि उन पर कितना दबाव है|

उनका मानना है कि आपका बच्चा जिस क्षेत्र में प्रखर है उसी क्षेत्र में उसे आगे बढ़ने दें | इसके लिए उन्होंने शिक्षकों से विद्यालय में फ्रेंडली माहौल बनाने और छात्रों में छिपी हुनर को पहचानने पर जोर दिया |

इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय में चलने वाले स्माट क्लासेस की भी जानकारी दी |

कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया |

मौके पर विद्यालय के संरक्षक श्री ललित नवी हेम्ब्रम व श्रीमती सुशीला हेम्ब्रम, सचिव श्री अनुज हेम्ब्रम, निदेशक श्री कुणाल कश्यप, अध्यक्ष श्री हिमांशु दूबे, प्राचार्य शादान आलम समेत कई गणमान्य अतिथि मौजूद थे |

इस दौरान मेधावी छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया | कार्यक्रम में स्वागतम् स्वागतम्…..शीर्षक स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया | इस अवसर पर ओर रे सुंदर झारखण्ड…..ओ रे नागपुर रे….शीर्षक नागपुरी नृत्य, तेरो लहंगा भेलो झांझरों…., बेरा उगेला अंधेरा छंटेला आदि की प्रस्तुति की गई |

जिससे मंत्रमुग्ध होकर सबों ने झारखंड की माटी की सोंधी खुशबू महसूस की | मौके पर संस्थान के निदेशक कुणाल कश्यप ने कहा कि हमारे विद्यालय ने गौरवमयी 10 वर्षों को पूरा किया है लेकिन यह तो केवल एक शुरूआत है |

हमें तो अभी बहुत आगे जाना है और इतिहास रचना है | इस दौरान मांडर की युवा विधायिका शिल्पी नेहा तिकीॅ ने रांची को एजुकेशन हब बनाने पर जोर दिया |

जिससे छात्रों का पलायन बाहर न हो पाये |

कार्यक्रम के मुख्य आकर्षणों में 13 राज्यों की संस्कृति और परिधानों पर आधारित रैम्प वाक रहा |

साथ ही अच्युतम केशवम् की गीत पर प्रस्तुत नृत्य…., आज है संडे, जंगल बुक, फ्यूजन कत्थक डांस, बंजारा नृत्य आदि आकर्षण का केंद्र रहे |

इस अवसर पर टॉरियन वर्ल्ड स्कूल के प्राचार्य डॉ सुभाष कुमार और फिरायालाल पब्लिक स्कूल के प्राचार्य नीरज सिन्हा ने भी अपना बहुमूल्य समय दिया |

मौके पर विद्यालय की संगीत शिक्षिका अल्का जी ने ” तेरी ममता पे मर मिटेंगे ए वतन ” .. आदि मनोहारी गीत प्रस्तुत किये गये |

Leave a Reply