Breaking News Latest News राष्ट्रीय

नई दिल्ली : अणुव्रत और अहिंसा विश्व शान्ति के लिए वर्तमान समय में सबसे ज़रूरी

नई दिल्ली | अक्टूबर  | 06, 2021 :: अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमणजी द्वारा उद्घोषित और अणुव्रत विश्व भारती द्वारा निर्देशित अणुव्रत उदबोधन सप्ताह के अन्तिम दिन के विषय पर अणुव्रत समिति दिल्ली द्वारा गांधी शान्ति प्रतिष्ठान में ‘अहिंसा दिवस’ आयोजित किया गया l
कार्यक्रम की अध्यक्षता गांधीवादी लेखक, चिन्तक व अणुविभा के कार्यसमिति सदस्य डा. अनिल दता मिश्रा ने की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथिगण सभी धर्मों की प्रबुद्ध हस्तियाँ ,बौद्ध आचार्य यशी फुन्टाक्स एवं मंचमनीषा फादर* डा.एस डी थामस, मौलाना ए.आर.शाहीन, ब्रह्मा कुमारी क्षिरा दीदी, श्री नथ्थुराम जैन, श्री अशोक कुमार, वरिष्ठ जनसम्पर्क विशेषज्ञ श्री गोपेंद्र नाथ भटट,डा. कुसुम लुनिया एवं श्रीमती वीणा हांडा थे।
अणुव्रत समिति दिल्ली के अध्यक्ष श्री शांतिलाल पटावरी ने अपने वक्तव्य से सभी का स्वागत किया।प्रारम्भ में वरिष्ट उपाध्यक्ष श्री कमल बैंगानी एवं मंत्री श्री धनपत नाहटा के सुमधुर अणुव्रत गीत पेश किया l
डा. अनिल दता मिश्रा ने अपमे अध्यक्षीय उद्बोधन में गांधीजी आचार्य श्री तुलसी, आचार्य महाप्रज्ञ का स्मरण करते हुए आचार्य श्री महाश्रमण जी की अंहिसा यात्रा का उल्लेख करते हुए कहा- आज के इस वातावरण में अंहिसा अत्यंत आवश्यक है. अणुव्रत के 11 नियमों के द्वारा व्यक्ति, समाज ,राष्ट्र को सुधारा जा सकता है। मुख्य अतिथि बौद्ध आचार्य यशी फुन्टाक्स ने कहा -सत्य ,सदभावना, मैत्री युक्त अणुव्रत ही अहिंसा का सार है।। श्री शांतिलाल पटावरी ने अपने स्वागत भाषण में कार्यक्रम के उद्देश्यों औरअणुव्रत आन्दोलन पर प्रकाश डाला।ईसाई समाज से फादर एस डी थामस ,ब्रहृकुमारी क्षिरा दीदी, गांधी हिन्दुस्तानी साहित्य सभा राजघाट की मन्त्री श्रीमती वीणा हाड़ा, मुस्लिम समाज से मौलवी ए. आर. शाहीन श्री नत्थूराम जैन वरिष्ठ उपाध्यक्ष जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा दिल्ली ,फिल्म निर्देशक डॉ. राजीव सक्सेना व सहयोगी संस्था गांधी शांति प्रतिष्ठान के मंत्री श्री अशोक कुमार आदी के सारगर्भित वक्तव्य हुए। अणुव्रत विश्व भारती की संगठन मंत्री व दिल्ली की नि.मंत्री डा. कुसुम लुनिया ने कुशलतापूर्वक संचालन किया

अणुव्रत सेवी श्री रमेश कांडपाल ने अहिंसा गीत शांति का पैगाम का संगान किया।असदि के कार्यसमिति सदस्य व संयोजक श्री संजय भाई ने सबका आभार व्यक्त किया।

समारोह में वरिष्ठ जनसम्पर्क विशेषज्ञ श्री जी.एन.भटट, ई.सूर्यकान्त, मोहम्मद इब्राहिम खान , नेगी जी आदि का सम्मान किया गया।

सामाजिक कार्यकर्ता महंत भाई तिवारी एवं अणुव्रत कार्यकर्ता सुश्री कामिनी झा एवं नवीन जी का कार्यक्रम की सफलतामें विशेष योगदान रहा।
इस अवसर उपस्थित सभी संभागियों को अणुव्रत के लोगो लगे मास्क व अणुव्रत आचार संहिता की पुस्तिका भेंट की गई।

*अणुव्रत समिति दिल्ली द्वारा ऐसे रचनात्मक कार्यक्रमों के निरन्तर आयोजन की मांग जलपान के दौरान अतिथियों द्वारा की गई।*
*लगभग सवा तीन घंटे चले इस सरस कार्यक्रम में विभिन्न धर्मो , संस्थाओं के गणमान्य महानुभावों व मीडिया के लोगो की गरिमामयी उपस्थिति रही ।*

Leave a Reply