रांची, झारखण्ड | दिसम्बर | 14, 2021 :: अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर में दिनाँक 14 दिसम्बर 2021 को मार्गशीष शुक्ल की मोक्षदा एकादशी महापर्व अत्यन्त श्रद्धा सहित भक्तिमय वातावरण में आयोजित किया गया ।
इसी एकादशी को युगदृष्टा श्री कृष्ण ने विश्व को गीता का महा संदेश दिया था । प्रातः श्री श्याम प्रभु को नवीन वस्त्र ( बागा ) पहनाकर स्वर्ण आभूषणों से अलंकृत कर विभिन्न रंगों के फूलों जैसे गुलाब – रजनीगन्धा – मोगरा – गेंदा – बेला – चमेली से श्री श्याम प्रभु का मनमोहक श्रृंगार किया गया साथ ही मन्दिर में विराजमान बजरंगबली एवं शिव परिवार का भी इस अवसर पर विशेष श्रृंगार किया गया ।
रात्रि 9:30 बजे श्री श्याम प्रभु की दिव्य ज्योति प्रज्वलित कर भक्तगण कतारबृद्ध होकर दिव्य ज्योति में आहुति प्रदान कर मनोकामना पूरी कर रहे थे । श्री गणेश वन्दना के साथ संगीतमय संकीर्तन प्रारम्भ किया गया ।
श्याम बाबा को श्रृंगार मन भाव
बाबा श्याम तुम्हारी झाँकी पर फूलों की वर्षा होय
करदो बेड़ा पार शरण हम आयें हैं
दरबार है निराला खाटू के श्याम का
तुम हमारे थे प्रभु जी हम तुम्हारे हैं
इत्यादि भजनों की लय पर भक्तगण झूमते रहे । इस अवसर पर श्री श्याम प्रभु को विभिन्न प्रकार के मिष्ठान – फल – मेवा व केसरिया दूध अर्पित किया गया । महाआरती के पश्चात मन्दिर के पट बन्द कर दिये गये ।
आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ओम जोशी , रमेश सारस्वत , चंद्र प्रकाश बागला , धीरज बंका , नितेश अग्रवाल , जितेश अग्रवाल , सुदर्शन चितलांगिया , विवेक ढाँढनीयाँ , बालकिशन परसरामपुरिया , मनोज सिंघानिया , अरुण धानुका , अजय साबू का सहयोग रहा ।