amity new year carnival : mrs ranchi competition
Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड

एमिटी न्यू ईयर कार्निवल : मिसेज रांची कंपटीशन

amity new year carnival : mrs ranchi competition
राँची, झारखण्ड । दिसम्बर | 25, 2017 ::  एक्वा वर्ल्ड के द्वारा आयोजित किए जा रहे हैं ‘एमिटी न्यू ईयर कार्निवल 2017’ में क्रिसमस के दिन पर भारी भीड़ उमड़ी। लोगों का स्वागत करने के लिए कैंपस  के हर कोने में सांता क्लॉस घूम रहे थे। आज भी लोगों ने देर रात तक विभिन्न प्रतियोगिताओं का आनंद उठाया। आज का मुख्य आकर्षण था विवाहित महिलाओं के लिए ‘मिसेज रांची कंपटीशन’। इसके पहले राउंड में महिलाओं को कैटवॉक करना था और दूसरे राउंड में प्रश्न और उत्तर के जरिए उनके व्यक्तित्व को जज करने की चुनौती थी। इस कार्यक्रम के जज के रूप में श्रीमती रत्ना सिंह, श्रीमती पूनम आनंद,श्री जयंत आदि उपस्थित थे। मिसेज रांची का खिताब प्रियंका ने  जीता। इसके अतिरिक्त शाम को बच्चों ने सांता क्लॉस के साथ जमकर डांस किया ।आज के कार्यक्रम की शुरुआत ड्राइंग कंपटीशन से हुई जिसका थीम था क्रिसमस।इसके बाद कपल्स के बीच में ‘बेस्ट प्रपोजल कंपटीशन’ का आयोजन हुआ जिसका थीम था ‘कह दूं तुम्हे या चुप रहूं’। लोगों ने घुटनो के बल बैठ कर अपनी पत्नियों को गुलाब दिया ।सेल्फी टाइम में आज का थीम था –  सेल्फी विथ सांता क्लॉज़।इसमें युवक युवतियों ने बड़े चाव के साथ सांता के साथ तस्वीरें लीं। खाने पीने की प्रतियोगिता में आज की बारी थी चिप्स की। लोगों ने जमकर चिप्स खाया और इनाम भी जीता। इसके अतिरिक्त झारखंड फिल्म एंड टेलीविजन एकेडमी की ओर से सामाजिक बुराइयों के खिलाफ  नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया। आज सर्वश्रेष्ठ लाल पोशाक में आये लोगों को पुरस्कृत किया गया । फ़ूड बाजार के द्वारा लाइव किचन के द्वारा लज़ीज़ व्यंजन बनाया जा रहा है।
*कार्निवल में मना अटल बिहारी वाजपेई का जन्मदिन*
कार्निवल में बच्चों ने बैलून उड़ाकर और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्मदिन को मनाया और उनकी लंबी आयु की कामना की। इस अवसर पर प्रतुल शाहदेव ने बच्चों से अटल जी के दिखाए मार्ग पर चलने का अनुसरण करने का शपथ भी दिलाया। बच्चों ने ‘हैप्पी बर्थडे टू यू’ की धुन पर डांस भी किया।
आज के सभी विजेताओं को प्रबंध निदेशक प्रतुल शाहदेव ने पुरस्कृत किया। आयोजन समिति में अहसन अली, सत्यप्रकाश चंदेल, कमलेश कुमार, विद्या झा, शुभोजीत देव ,धीरज कुमार, संतोष कुमार, सुमित रुंगटा, लोकेश, तूलिका, बबीता ,शिल्पी,कात्यायनी ,बरखा ,रितिका, आस्था, शौर्य, शांभवी ,आदि सक्रिय है।
*आज के विजेता*
 ड्राइंग कंपटीशन- सूरज, अभिनव, प्रियांशु, अनूप, नीरज, हर्षित, दीतिप्रिया, सुजल
 जैम शो – प्रिंस
बेस्ट कपल कंपटीशन- अमित एवम प्रीति, अंकिता एवम अभिशेख .
बेस्ट सेल्फी कंपटीशन- अंजलि
चिप्स ईटिंग कंपटीशन – सौरव शिवम हर्ष प्रियंका,  चंद्रामनी।
मिसेज रांची कंपटीशन- 1  प्रियंका 2. एकता 3. सीता
 *कार्निवल में कल (26 दिसंबर*)
10:30 am बेस्ट हैंडराइटिंग कंपटीशन
12:00 pm जैम शो
1:30 pm मेरी प्यारी अम्मी जो है
 3:00 PM सेल्फी टाइम
4:00 PM समोसा ईटिंग कंपटीशन
5:00 PM सोलो डांस कंपटीशन (अप टू 16 इयर्स )
6:00 PM “करोके नाईट सिंगिंग कंपटीशन
7:00 PM आउटफिट कंपटीशन थीम कोट एंड ओवर कोट

Leave a Reply