राँची, झारखण्ड । दिसम्बर | 25, 2017 :: जेसीआई रांची के अध्यक्ष अभिनव मंत्री ने वर्ष 2017 के अंत में संस्था के सदस्यों को हरमू बाई-पास में स्थित कार्निवल्स,में जेसी अवार्ड-नाईट में किया सम्मानित .श्री मंत्री ने सदस्यों को पुरे साल संस्था एवं समाज के लिए किये गए उत्क्रिस्ट कार्य के लिए सम्मानित किया .श्री मंत्री ने कहा यूँ तो हर एक सदस्य ने संस्था को नई उचाई तक ले जाने में अपना योगदान दिया है और उन्हें में से कुछ लोगो ने बेहतरीन कार्य करते हुए संस्था का नाम ऊँचा किया .
सम्मानित सदस्यों के नाम :
लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड : जेसी संजीव तुलस्यान
सर्वश्रेष्ठ जेसी 2017 : जेसी पंकज साबू
सर्वश्रेष्ठ न्यू जेसी 2017 : जेसी विक्रम चौधरी
सर्वश्रेष्ठ पूर्व अध्यक्ष : जेसी अभिषेक केडिया
सर्वश्रेष्ठ पूर्व सचिव : जेसी मोहित वर्मा
सर्वश्रेष्ठ एक्जीक्यूटीव ऑफिसर : जेसी राकेश जैन एवं जेसी दीपक अग्रवाल
सर्वश्रेष्ठ नॉन-एक्जीक्यूटीव ऑफिसर : जेसी प्रतीक जैन एवं जेसी अरविन्द राजगडिया
इसके अलावा अध्यक्ष ने सचिव जेसी निखिल मोदी एवं महिला विंग की अध्यक्ष श्रीमती पायल बजाज से पुरे साल मिले सहयोग के लिए विशेष रूप में सम्मानित किया.कई सदस्यों को प्रेसिडेंट अप्प्रीसीयेसन तथा प्रेसिडेंट स्पेशल रेकोगनिसन का भी अवार्ड मिला.
अंत में श्री अभिनव ने सदस्यों से आग्रह किया,जिस तरह पुरे साल सदस्यों एवं निदेशकों ने उनका साथ दिया उसी प्रकार नई टीम 2018 के लिए भी बढ़-चढ़ कर सहयोग करे .