Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड बिज़नेस

झारखण्ड मे इनोसोल पेट्रोकेम इंडिया प्रा. लि. पहले फेज में 20-30 करोड का करेगा निवेश

राची, झारखण्ड | जून | 13, 2024 ::

झारखण्ड में ऑयल बिजनेस व फर्टिलाइजर में निवेश पर चर्चा

इनोसोल पेट्रोकेम इंडिया प्रा. लि. के मैनेजिंग डायरेक्टर अमर कुशवाहा और कंपनी के तेहरान स्थित इंटरनेशनल पार्टनर ए.शदाबी ने आज चैंबर भवन में फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों से मुलाकात की। झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कंपनी के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया।

चैंबर के साथ हुई वार्ता के दौरान इनोसोल पेट्रोकेम इंडिया प्रा. लि. के इंटरनेशनल पार्टनर ए.शदाबी ने झारखण्ड में ऑयल बिजनेस व फर्टिलाइजर में निवेश की ईच्छा जताई। यह बताया कि इनोसोल पेट्रोकेम इंडिया कंपनी की योजना प्रदेश में यूज्ड ऑयल की रिफाइनरी यूनिट स्थापित करना, कोल बेस्ड फर्टिलाइजर बनाना और बिटूमीन का प्रोडक्शन करना है। पहले फेज में कंपनी द्वारा 20-30 करोड का निवेश करने की योजना है। सबकुछ बेहतर होने पर कंपनी द्वारा कोल और बिटूमीन की इकाई लगाने की दिशा में पहल की जायेगी।

झारखण्ड में निवेश को अनुकूल बताते हुए चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने इनोसोल पेट्रोकेम इंडिया कंपनी के इस योजना की सराहना करते हुए इस निवेश को स्थापित कराने में झारखण्ड चैंबर की ओर से हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। यह भी कहा कि चैंबर के क्लोज मॉनिटरिंग में निवेश के इस प्रयास को गति दी जायेगी। राज्य में ऑयल बिजनेस और फर्टिलाइजर में निवेश करने को उपयुक्त बताते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रोजेक्ट लगने से राज्य में 1000 करोड का निवेश स्थापित हो सकेगा जिससे हमारा राज्य आर्थिक प्रगति की दिशा में अग्रसर होगा।

बैठक में चैंबर उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, महासचिव परेश गट्टानी, कोषाध्यक्ष ज्योति कुमारी, कार्यकारिणी सदस्य डॉ0 अभिषेक रामाधीन, सदस्य अमित अग्रवाल एवं कंपनी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply