रांची , झारखण्ड | नवम्बर | 15, 2020 :: जैप -1 ग्राउंड, डोरंडा में आयोजित अलंकरण परेड समारोह कार्यक्रम में परेड का निरीक्षण, वीर शहीदों के आश्रितों को सम्मानित और वीरता एवं साहस के लिए पदकों से नवाजे गए पुलिस पदाधिकारियों और जवानों का अलंकरण करते हुए मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ।
