राची, झारखण्ड | अप्रैल | 05, 2025 ::
ज़ेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ़ सोशल सर्विस (एक्सआईएसएस), रांची ने शनिवार को अपने कैंपस में “आडीओस ‘25” के तहत 2023-2025 सत्र के स्नातक हो रहे बैच का फेयरवेल समारोह आयोजित किया। यह कार्यक्रम भावनाओं और उल्लास से भरपूर रहा, जहाँ छात्र, फैकल्टी और स्टाफ एक साथ मिलकर स्नातक हो रहे बैच की उपलब्धियों और यादों का जश्न मनाने के लिए एकत्रित हुए।
समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जहाँ उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने दीप जलाकर ईश्वर से सभी के लिए आशीर्वाद मांगा।
निदेशक डॉ जोसफ मरियानुस कुजुर एसजे ने स्वागत भाषण में स्नातक छात्रों की अद्भुत यात्रा पर प्रकाश डाला और तीन विचारोत्तेजक प्रश्नों के माध्यम से आत्मचिंतन करने को कहा, क्या वे इस पड़ाव पर सच में खुश हैं, क्या उन्हें उस उद्देश्य की पूर्ति का अनुभव हो रहा है जिससे उन्होंने शुरुआत की थी, और क्या वे अपने जीवन, करियर और नेतृत्व की दिशा को लेकर उत्साही हैं। उन्होंने कहा कि सच्ची सफलता तब मिलती है जब व्यक्ति अपने कार्य से प्रेम करता है और मूल्यों की नींव पर अडिग रहता है। उन्होंने छात्रों को ऐसा प्रोफेशनल बनने की प्रेरणा दी जो न केवल दूसरों की परवाह करता हो, बल्कि चुनौतियों का सामना करने से भी न डरे। उन्होंने संतुलित जीवन, निरंतर सीखने, विनम्रता, फोकस और सकारात्मक सोच को अपनाने की सलाह दी। उन्होंने यह भी कहा कि जब व्यक्ति ज़मीन से जुड़ा रहता है, आजीवन सीखने की प्रवृत्ति अपनाता है और अपने भीतर की चिंगारी को जीवित रखता है, तो सद्भावना अपने आप पीछे आती है।
आगे कार्यक्रम में मार्केटिंग मैनेजमेंट, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, रूरल मैनेजमेंट और फाइनेंशियल मैनेजमेंट के द्वितीय वर्ष के छात्र प्रतिनिधियों ने संस्थान में अपने अनुभव साझा किए। छात्रों ने कैंपस में बिताए गए दिनों, देर रात तक की केस स्टडी तैयारियों, कॉफी से भरपूर रणनीति सत्रों और कक्षाओं व गलियारों में बनी आजीवन मित्रताओं को याद किया।
प्रथम वर्ष के छात्रों ने अपने सीनियर्स के लिए सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देकर फेयरवेल को यादगार बना दिया। कार्यक्रम के सांस्कृतिक भाग में छात्रों ने मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें नृत्य, गायन और अन्य रंगारंग कार्यक्रम शामिल थे। सभी कार्यक्रमों के छात्र-छात्राएं साथ में आनंदित होते रहे और रात के अंतिम कार्यक्रम में डीजे के धुनों पर जमकर थिरके, जिससे आपसी भाईचारा और भी प्रगाढ़ हुआ।
समारोह का समापन सभी उपस्थितों के लिए आयोजित स्वादिष्ट रात्रि भोज के साथ हुआ, जिसमें निदेशक, सहायक निदेशक, डीन एकेडेमिक्स, फाइनेंस ऑफिसर, कार्यक्रम प्रमुख, फैकल्टी सदस्य, स्टाफ और छात्र उपस्थित रहे।