Latest News कैंपस झारखण्ड

बर्लिन पब्लिक स्कूल,काँके में वृक्षारोपण

रांची, झारखण्ड । फरवरी | 05, 2018 :: ‘स्वच्छता अभियान झारखण्ड ‘ की ओर से जिन -जिन विद्यालयों में स्वच्छता शपथ ग्रहण कार्यक्रम करवाया जा चुका है, उन सभी विद्यालयों में स्वच्छता के द्वितीय चरण में स्वच्छता अभियान की राँची महानगर की जिला संयोजिका डॉ अनुराधा प्रसाद के द्वारा वृक्षारोपण किया जा रहा है. इसी क्रम में आज बर्लिन पब्लिक स्कूल ,काँके में वृक्षारोपण भी किया गया और उस वृक्ष के देखभाल की जिम्मेदारी कुछ स्टूडेंट्स और एक टीचर को मुख्य रूप से दी गई.
इसकी जानकारी संस्था की मिडिया प्रभारी आरती ने दिया.

Leave a Reply